scorecardresearch
 

दोस्त महेश शेट्टी ने नहीं उठाया था सुशांत सिंह राजपूत का फोन, अब बोले- भाई था वो मेरा

अब कुछ दिनों बाद महेश कृष्णा शेट्टी ने अपने इस अजीज दोस्त की याद में एक खूबसूरत और भावुक कर देने वाली पोस्ट लिखा है. महेश ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए सुशांत के साथ बिताए हर उस लम्हें को भी याद किया है और एक्टर की जमकर तारीफ भी की है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत और महेश शेट्टी
सुशांत सिंह राजपूत और महेश शेट्टी

Advertisement

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री ठहर गई है. हर कोई स्तबध है कि एक जगमगाते सितारे ने अपनी जिंदगी का अंत कर क्यों लिया. लेकिन सबसे ज्यादा हैरान और परेशान हो गए हैं एक्टर महेश कृष्णा शेट्टी जो सुशांत के सबसे करीबी दोस्तों में से एक बताए जाते हैं. ये वही शख्स हैं जिन्हें सुशांत ने भी आखिरी बार कॉल मिलाया था, लेकिन तब महेश उनकी कॉल नहीं उठा सके थे.

महेश शेट्टी ने किया सुशांत को याद

अब सुशांत के जाने के कुछ दिनों बाद महेश शेट्टी ने अपने इस अजीज दोस्त की याद में एक खूबसूरत और भावुक कर देने वाली पोस्ट लिखी है. महेश ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए सुशांत के साथ बिताए लम्हों को याद किया है और एक्टर की जमकर तारीफ भी की है. महेश शेट्टी ने सुशांत सिंह राजपूत को अपना भाई बताया है. पोस्ट में वो कहते हैं- अपनी जिंदगी में कई बार आप ऐसे इंसान से मिलते हैं जिनके साथ आपका जबरदस्त कनेक्शन बन जाता है. ऐसा लगता है कि आप उन्हें कितने लंबे समय से जानते हैं. आपको समझ आता है कि भाई होने के लिए एक मां से जन्म लेना जरूरी नहीं है. ऐसे ही हम मिले थे. सुशांत और मैं भाई जैसे थे.

Advertisement

महेश ने अपनी पोस्ट में सुशांत के जिंदादिल रवैया का भी जिक्र किया है. वो लिखते हैं- वो उस बच्चे की तरह था जो किसी कैंडी शॉप पर खड़ा हो. जबरदस्त एनर्जी और सपने ऐसे जो कभी खत्म नहीं होते. महेश ने सुशांत को एक परफेक्शनिस्ट भी बताया है. उनकी मानें तो वो सुशांत की हर फिल्म को देख काफी खुश होते थे. उन्हें एक्टर की वो लगन और मेहनत हर किरदार में नजर आती थी.

सितारों में तुम्हें देखूंगा- महेश

View this post on Instagram

So much has been left unanswered and there’s so much more left to talk. I’ll tell you all about it, when I see you again !!!💔

A post shared by Mahesh Shetty (@memaheshshetty) on

क्या सुशांत और यशराज फिल्म्स के बीच हुआ था कोई कॉन्ट्रैक्ट? पुलिस कर रही जांच

बचपन में बारिश का ऐसे मजा लेते थे विक्की कौशल, शेयर किया एक्सपीरियंस

अब सुशांत के यूं चले जाने से महेश कृष्णा शेट्टी टूट गए हैं. उन्हें इस बात का दुख है कि वो सुशांत के दर्द को नहीं समझ पाए. वो लिखते हैं- धरती मां की कसम, हर रात मैं सितारों में तुम्हें देखूंगा. सोशल मीडिया पर महेश की ये पोस्ट वायरल हो गई है. कुछ फैन्स के मन में नाराजगी है तो कुछ अपनी सहानुभूति भी दिखा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement