scorecardresearch
 

सुशांत सुसाइड: 6 जुलाई को पुलिस दर्ज करेगी संजय लीला भंसाली का बयान

सुशांत पिछले 6 महीने से भारी डिप्रेशन में थे. पुलिस उस तनाव की वजह को जानने की कोशिश में लगी हुई है जिसके चलते सुशांत ने अपनी जान लेने जैसा फैसला ले डाला.

Advertisement
X
सुशांत सिंह रापजूत और संजय लीला भंसाली
सुशांत सिंह रापजूत और संजय लीला भंसाली

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में जांच अब दिग्गज फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली तक पहुंच गई है. सुशांत की आत्महत्या के मामले में पुलिस सोमवार को संजय लीला भंसाली का बयान दर्ज करेगी. जानकारी के मुताबिक भंसाली ने सुशांत को कई फिल्में ऑफर की थीं लेकिन डेट्स अवेलिबल नहीं होने के चलते सुशांत उनमें काम नहीं कर सके थे.

बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बांद्रा पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए संजय लीला भंसाली को समन किया है और इस मामले में 6 जुलाई को उनका बयान दर्ज किया जाएगा. बांद्रा पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए संजय लीला भंसाली से सुशांत के तनाव की वजह के बारे में पूछताछ करेगी.

Advertisement

बिना स्क्र‍िप्ट पढ़े ही 'दिल बेचारा' के लिए राजी हो गए थे सुशांत, डायरेक्टर ने बताया

मनोज बाजपेयी की 'सत्या' को पहले कहा गया फ्लॉप, बाद में जीता नेशनल अवॉर्ड

मालूम हो कि अब तक उपलब्ध जानकारी और पोस्टमार्टम के आधार पर पुलिस सुशांत की मौत की वजह दम घुटने से बता रही है लेकिन साथ ही ये जानकारी भी सामने आई है कि सुशांत पिछले 6 महीने से भारी डिप्रेशन में थे. पुलिस उस तनाव की वजह को जानने की कोशिश में लगी हुई है जिसके चलते सुशांत ने अपनी जान लेने जैसा फैसला ले डाला.

View this post on Instagram

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

अब तक इनसे हुई पूछताछ

जांच के इस क्रम में अब तक पुलिस एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, यश राज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा और एक्टर संजना सांघी से पूछताछ कर चुकी है. दिल बेचारा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म होगी जिसमें एक्टर काम करते नजर आएंगे. संजना इस फिल्म में उनकी फीमेल लीड को-स्टार हैं.

Advertisement
Advertisement