एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. एक्टर ने कम उम्र में आत्महत्या कर ली है. एक्टर ने अपने मुंबई वाले घर में ये कदम उठाया है. एक्टर के यूं चले जाने से हर कोई सदमे हैं. बॉलीवुड भी इस दुख को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर विश्वास करना मुश्किल साबित हो रहा है.
ऋचा ने जताया दुख
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा, सुशांत सिंह राजपूत के निधन से टूट गई हैं. वो सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रही हैं. उन्हें इस बात का दुख है कि सुशांत ने अपना दर्द किसी के साथ बयां नहीं किया. उन्होंने किसी को नहीं बताया कि वो कैसे दौर से गुजर रहे थे. ऋचा ट्वीट करती हैं- बहुत जल्दी चले गए, अगर कोई दुख था तो बात करते. हम सब तुम्हारे साथ थे. ऋचा ने एक और ट्वीट में कहा था- मेरे हाथ कांप रहे हैं, तुमने ऐसा क्यों किया मेरे दोस्त. ऋचा ने एक और ट्वीट कर इस बात पर भी जोर दिया था कि बॉलीवुड में सितारों पर काफी तनाव होता है. उन्होंने इसे कम करने की अपील की थी.
Too young to go... too young... just call and talk if you feel sad... please ! Please! We’re all here. 💔
😭😭😭
— TheRichaChadha (@RichaChadha) June 14, 2020
Hands are shaking... Gutted. Why buddy? Why? Devastated.
— TheRichaChadha (@RichaChadha) June 14, 2020
बॉलीवुड शोक में डूबाHappiness doesn't lie in money, fame and things...It's something that needs cultivating like a habit, esp in our field of work,almost daily,IF we can withstand the pressure! Audience, Press, PLZ peers be kind 🙏! at is out of the bag, #MentalHealthMatters
RIP friend, c u soon.
— TheRichaChadha (@RichaChadha) June 14, 2020
ऋचा के अलावा दूसरे सितारे भी सुशांत के चले जाने से दुखी हैं. अक्षय कुमार से लेकर अनुराग कश्यप तक, हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहा है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी सुशांत को याद किया है. उन्होंने इस कलाकार को एक बेहतरीन और अच्छा इंसान बताया है.
No No No!!!!! Horrible heartbreaking news of the passing of #SushantSinghRajput ! Shocking & sad beyond words!!! Goodbye Sushant.. you were such a wonderful performer and had such a long long way to go! Don’t know what you were going through but I’m sorry for your suffering! ❤️ pic.twitter.com/OcnSmtxwxh
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 14, 2020
सुशात सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद पोस्टमार्टम के लिए ले जाई गई बॉडी
सात दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा ने भी किया था सुसाइड
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया जा चुका है. मुंबई पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है. अभी तक पुलिस मान रही है कि एक्टर लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहे थे.