बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है. सुशांत ने मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली. उनकी उम्र 34 साल थी. माना जा रहा है कि सुशांत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. सुशांत के जाने के बाद टीवी और बॉलीवुड समेत देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. लोगों को ये बात समझ नहीं आ रही है कि सुशांत आखिर इतना बढ़िया करियर होने के बाद भी ऐसा क्या वजह थी जो उन्होंने ऐसा किया.
बॉलीवुड और टीवी के तमाम एक्टर्स सुशांत के जाने पर शोक जता रहे हैं. ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अक्षय कुमार, अनुपम खेर, ऋचा चड्ढा संग अन्य ने ट्वीट किया है. ऐसे में एक्टर सोनू सूद का रिएक्शन भी सामने आ गया है. सोनू को सुशांत के जाने का बेहद दुख है.
सोनू सूद ने ट्वीट में लिखा, 'शॉक्ड..दिल टूट गया है...भाई..मेरे पास शब्द नहीं हैं. काश ये खबर सच ना होती.' सोनू ने सुशांत सिंह राजपूत की फोटो भी शेयर की. उन्होंने लिखा, 'ये सही नहीं है. तुम्हें यहां और ज्यादा समय तक रहना था.'
Shocked..Heartbroken...Bhai..no words...wish this was not true 💔
— sonu sood (@SonuSood) June 14, 2020
— sonu sood (@SonuSood) June 14, 2020
बता दें कि आजतक से बातचीत में शक्ति कपूर, टीवी एक्टर गौअर्व चोपड़ा, मनोज चंदीला और आमिर अली ने सुशांत की मौत पर दुख जाताया है. सभी का कहना है कि उन्हें अपनी परेशानी के बारे में किसी ना किसी से बात करनी चाहिए थे. सुशांत बहुत जल्दी दुनिया को अलविदा कहकर चले गए. ये अच्छा नहीं हुआ.
बॉलीवुड में था बढ़िया करियर
बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म काई पो छे से डेब्यू किया था. उन्होंने एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, छिछोरे, केदारनाथ, राबता और ड्राइव जैसी फिल्मों में काम किया था. बॉलीवुड में उनके काम की खूब सराहना होती थी और उन्हें बढ़िया एक्टर्स की लिस्ट में गिना जाता था. हालांकि अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियल्स से की थी.
बांद्रा के घर में अकेले रहते थे सुशांत, पड़ोसियों के बयान ले रही है पुलिस
सदमे में सुशांत सिंह राजपूत का परिवार