एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर अब सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया पर नई मुहिम शुरू कर दी है. सुशांत को न्याय दिलवाने के लिए सुब्रमण्यम एक्टर के फैन्स के साथ खड़े हो गए हैं. वो भी अब सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इस बीच अब सुब्रमण्यम स्वामी ने बॉलीवुड के तीनों खान को भी अपने निशाने पर लिया है.
स्वामी के निशाने पर बॉलीवुड के तीनों खान
सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर बॉलीवुड के तीनों खान, शाहरुख, सलमान और आमिर पर निशाना साधा है. सुब्रमण्यम ने ट्वीट कर इन कलाकारों की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं. वो लिखते हैं- इस समय बॉलीवुड के बाहुबली सलमान, शाहरुख और आमिर, सुशांत के कथित सुसाइड पर क्यों शांत हैं? वो कुछ क्यों नहीं बोलते? अब कहने को तो इन तीनों ही एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर सुशांत को श्रद्धांजलि दी थी, लेकिन अब मामला कुछ और है. लोगों की नजरों में सुशांत ने सुसाइड नहीं किया है, बल्कि वो तो नेपोटिज्म का शिकार हुए थे. ऐसे में सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग हो रही है.
Are the three musketeers of Bollywood Salman Khan, Sharukh Khan and Aamir Khan silent on so called suicide of Sushant Rajput ?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 10, 2020
अब सुब्रमण्यम स्वामी ने ये ट्वीट कर तीनों खान पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि वो क्यों नहीं सुशांत के लिए न्याय की मांग करते. सुब्रमण्यम स्वामी की इस पोस्ट पर सुशांत के फैन्स खुलकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं. एक यूजर तो यहां तक कह रहे हैं कि जब संजय दत्त को जेल हुई थी तब उनके समर्थन में बॉलीवुड के तमाम सितारे उतर आए थे. लेकिन सुशांत के निधन पर ऐसा होता नहीं दिख रहा. वहीं कुछ लोगों का गुस्सा अक्षय कुमार पर भी फूटा है. वो उनकी फिल्मों को भी बायकॉट करने की बात कह रहे हैं.
All of them came to support #sanjaydutt when he went to jail... Nd here #susantsingrajput... One among them has died nd no one even speaks. Shame on whole bollywood gang.#MahaGovtCBIForSSR pic.twitter.com/5hq9xaCPRM
— On_Point (@dpakjack) July 10, 2020
Shame @akshaykumar we expected more from you. A guy was bullied killed by your industry. Raise your voice. We boycott all. You are forever in our heart sushant.❤ we want justice for sushant #MahaGovtCBIForSSR #MahaGovtCBIForSSR
— Shailja Ghildyal (@shailjag) July 10, 2020
Sir, whole bollywood has gone dumb-deaf-blind except few who obviously are outsiders in bollywood or tv industry :)
It's alright, let them be silent. We will show our power at time of their movies release. Now, I m loving this fight :) #MahaGovtCBIForSSR
— 𝘍𝘭𝘺𝘩𝘪𝘨𝘩 🦋❤️ (Justice for Sushant) (@_Shilpi_Sharma_) July 10, 2020
परेशान-उदास सभी कलाकारों को अनुपम खेर का सलाम, रिलीज हुआ 'हम कलाकार हैं'
फिल्म धाकड़ की तैयारी में जुटी कंगना रनौत, कर रहीं वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग
स्वामी करवाएंगे सीबीआई जांच?
मालूम हो कि कुछ दिन पहले भी सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उन्होंने सुशांत मामले में एक वकील की नियुक्ति कर दी है और उस वकील को सभी जरूरी दस्तावेज इकट्ठा करने के लिए कहा गया है. स्वामी ने कहा था कि जरूरत पड़ी तो इस मामले की सीबीआई जांच करवाई जाएगी. स्वामी को अपनी इस पहल पर जबरदस्त समर्थन मिला था.