scorecardresearch
 

'बेफिक्रे' को लेकर ऐसा क्यों बोले सुशांत सिंह राजपूत...

सुशांत सिहं राजपूत ने कहा, 'अगर बेफिक्रे मुझे ऑफर होती तो कभी ना करता'. जानिए सुशांत ने ऐसा क्यों कहा?

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत ने हाल ही में फिल्म 'ब्रेफिक्रे' को लेकर एक बयान दिया. सुशांत का कहना है कि अगर उन्हें 'बेफिक्रे' ऑफर हुई होती तो वो कभी ये फिल्म साइन ना करते.

खबरें थीं कि आदित्य चोपड़ा ने फिल्म पहले सुशांत को ऑफर की थी. लेकिन बाद में रणवीर सिंह को दे दी जिससे सुशांत काफी दुखी हुए.

जानें, सुशांत ने किसके लिए बनवाया है अपना पहला टैटू...

लेकिन अब सुशांत ने सभी खबरों को अफवाह बताते हुए कहा है कि मुझे कभी भी फिल्म 'बेफिक्रे' ऑफर नहीं हुई थी. अगर होती भी तो मैं ये फिल्म कभी ना करता. इसकी वजह ये है कि जब एक प्रोडक्शन हाउस एक ही समय में 'डेटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' ऑफर कर रहा तो मेरी प्राथामिकता उस फिल्म को करने की ज्यादा रहती.

2016 के गूगल ट्रेंड में टॉप पर पहुंचे सुशांत सिंह राजपूत और दिशा पटानी

Advertisement

वैसे सुशांत ने 'बेफिक्रे' को बेकार बताया है. उनका कहना है कि जिस तरह फिल्म को नए जमाने के यूथ और रोमांस से जोड़ा जा रहा था फिल्म उस पर बिल्कुल भी खरी नहीं उतरी. हालांकि सुशांत को यह याद कर लेने की जरूरत है कि वह भी लगभग इसी थीम की फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' इससे पहले कर चुके हैं और बैनर भी यही था.

तो सुशांत के इस बयान से क्या हम यही समझें कि 'एम एस धोनी' को इस साल मिली जबरदस्त सफलता उनके सिर पर चढ़ गई है!

Advertisement
Advertisement