बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का करियर ग्राफ काफी अच्छा जा रहा है. साल 2018 दिसंबर में रिलीज हुई उनकी फिल्म केदारनाथ ने काफी अच्छी कमाई की. इसके बाद उनकी मूवी सोन चिड़िया भी कम स्क्रीन के बावजूद ओपनिंग डे पर ठीक ठाक कमाई करने में कामयाब रही. अक्सर चर्चाओं में रहने वाले सुशांत की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.
दरअसल, सुशांत सड़क पर टहल रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक स्कूटर से जा रहे व्यक्ति से लिफ्ट मांगी. दोनों की स्कूटर पर राइड के दौरान की तस्वीर वायरल हो रही है. जिसे पसंद भी किया जा रहा है. मगर तस्वीर में गाड़ी चलाने वाला शख्स और पीछे बैठे सुशांत ने हेलमेट नहीं पहना है. इस वहज से एक्टर को ट्रोल किया जा रहा है. लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि उनका हेलमेट कहां है? एक यूजर ने यहां तक लिखा कि सुशांत अपना वॉलेट कहां भूल गए?
View this post on Instagram
फिल्मों की बात करें सुशांत की फिल्म सोन चिड़िया 1 मार्च को रिलीज हो गई है. फिल्म रिलीज से पहले ही काफी पापुलैरिटी बटोर चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर फिल्म ने 1.20 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म को महज 700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिस वजह से इसकी कमाई को अच्छा माना जा रहा है.
View this post on Instagram
सोन चिड़िया का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है. मूवी में सुशांत राजपूत मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी, आशुतोष राणा और भूमि पेडनेकर अहम रोल में हैं.