scorecardresearch
 

रोड पर ऐसा क्या कर रहे थे सुशांत सिंह राजपूत? हो रहे ट्रोल

सुशांत सड़क पर टहल रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक स्कूटर से जा रहे व्यक्ति से लिफ्ट मांगी. दोनों की स्कूटर पर राइड के दौरान की तस्वीर वायरल हो रही है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का करियर ग्राफ काफी अच्छा जा रहा है. साल 2018 दिसंबर में रिलीज हुई उनकी फिल्म केदारनाथ ने काफी अच्छी कमाई की. इसके बाद उनकी मूवी सोन चिड़िया भी कम स्क्रीन के बावजूद ओपनिंग डे पर ठीक ठाक कमाई करने में कामयाब रही. अक्सर चर्चाओं में रहने वाले सुशांत की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.

दरअसल, सुशांत सड़क पर टहल रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक स्कूटर से जा रहे व्यक्ति से लिफ्ट मांगी. दोनों की स्कूटर पर राइड के दौरान की तस्वीर वायरल हो रही है. जिसे पसंद भी किया जा रहा है. मगर तस्वीर में गाड़ी चलाने वाला शख्स और पीछे बैठे सुशांत ने हेलमेट नहीं पहना है. इस वहज से एक्टर को ट्रोल किया जा रहा है. लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि उनका हेलमेट कहां है? एक यूजर ने यहां तक लिखा कि सुशांत अपना वॉलेट कहां भूल गए?

Advertisement

View this post on Instagram

@sushantsinghrajput takes a lift home as we click him walking around in Bandra today! . . . #sushantsinghrajput #instagram #ubercool #friday #lift #pictureperfect #photooftheday #manavmanglani @manav.manglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

View this post on Instagram

Sonchiriya आज Release हो रही है :)) Please ज़रूर देखिए 🥳🙏❤️🍻🧨💥 ps. @ram_naresh_diwakar Thank you bhai, इतने सनेह और निस्वार्थ भाव से मेरी इतनी HELP karne ke liye:))🙏 I will Love you and be grateful to you for ever bhai. जय भवानी नत्थी 😎✊🔫💥 #AbhishekChaubey #RonnieScrewwala #Anuj @honeytrehan @rsvpmovies #mcguffin

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

फिल्मों की बात करें सुशांत की फिल्म सोन चिड़िया 1 मार्च को रिलीज हो गई है. फिल्म रिलीज से पहले ही काफी पापुलैरिटी बटोर चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर फिल्म ने 1.20 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म को महज 700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिस वजह से इसकी कमाई को अच्छा माना जा रहा है.

सोन चिड़िया का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है. मूवी में सुशांत राजपूत मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी, आशुतोष राणा और भूमि पेडनेकर अहम रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement