scorecardresearch
 

सुशांत की कमाई पर मैनेजर का खुलासा, बीते 2-3 सालों में कमाए थे 30 Cr रुपये

सुशांत सिंह राजपूत के टैलेंट मैनेजर जयंती साहा ने अपने एक बयान में बताया है कि एक्टर पिछले दो से तीन सालों में कई प्रोजेक्ट्स के सहारे 30 से 35 करोड़ की कमाई कर चुके थे.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. फिलहाल इस केस में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. सोर्स के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के टैलेंट मैनेजर जयंती साहा ने अपने एक बयान में बताया है कि एक्टर पिछले दो से तीन सालों में कई प्रोजेक्ट्स के सहारे 30 से 35 करोड़ की कमाई कर चुके थे. बता दें कि काम से जुड़ी सभी पेमेंट्स की जांच ईडी करेगी और इसके बाद सुशांत के खर्चों और उनके निवेश के साथ इसकी तुलना करेगी.

वही रिया चक्रवर्ती के टैक्स कंसल्टेंट रितेश मोदी ने रिया के कुछ टैक्स संबंधी दस्तावेज और निवेश से जुड़े दस्तावेज ईडी को दिए थे. ईडी इन दस्तावेजों का विश्लेषण करने के बाद रितेश मोदी और रितेश शाह को तलब करेगी.

इस मामले में सुशांत के सीए संदीप श्रीधर को एक बार फिर ईडी बुला सकती है. ईडी इसके अलावा सुशांत के परिवार के बाकी सदस्यों के बयान भी रिकॉर्ड कर सकती है. सुशांत की बहन मीतू और उनके पिता के के सिंह पहले ही ईडी को बयान दे चुके हैं. माना जा रहा है कि बाकी परिवार दिल्ली में अपना बयान दर्ज करा सकता है.

Advertisement

View this post on Instagram

‪“We had joy, we had fun! ‬ ‪We had seasons in the sun ☀️‬ ‪But the smile and the song‬ ‪Like the seasons have all gone”‬ ‪How I wish we were all together again...❤️ #Youwillstayinourheartsforever #comeback ‬

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

रिया के परिवार से भी पूछताछ कर चुकी है ईडी

इससे पहले ईडी ने इस केस में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और पिता से भी पूछताछ की थी. वहीं सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है. गौरतलब है कि सुशांत के पिता के के सिंह ने दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से अवैध रूप से 15 करोड़ रुपये निकाले गए थे. ईडी ने सुशांत के पिता से अपने आरोपों को साबित करने के लिए सबूत देने को कहा है.

माना जा रहा है कि ईडी इस मामले में एक बार फिर रिया से पूछताछ कर सकती है. सोर्स का दावा है कि रिया के जवाब संतोषजनक नहीं रहे हैं. रिया के खर्चे और उनके इन्कम टैक्स रिटर्न्स उनकी बैंक स्टेटमेंट्स के साथ मेल नहीं खाते हैं.

Advertisement
Advertisement