बॉलीवुड इंडस्ट्री में कम समय में अपनी दमदार पहचान बनाने वाले एक्टर सुशांत सिह राजपूत एक फिटनेस फ्रीक भी हैं. सुशांत अपने जीवन में फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल को काफी महत्व देते हैं. सोशल मीडिया पर सुशांत की वर्कआउट वीडियोज वायरल रहती हैं. इंडिया टुडे माइंडरॉक्स 2019 कार्यक्रम में शामिल हुए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी फिटनेस सीक्रेट्स के बारे में बताया.
मॉड्रेटर सुशांत मेहता ने सेशन के दौरान सुशांत को कहा कि आप एक फिटनेस फ्रीक हैं. आप आपने वर्कआउट और मार्शल आर्ट्स की जो शानदार वीडियो शेयर करते हैं मैंने वो देखी हैं. इसके जवाब में सुशांत सिंह राजपूत ने बताया कि वो 4 क्लैप्स पुश-अप्स सीखना चाहते हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फिटनेस सीक्रेट्स के बारे में बात करते हुए बताया कि वो 3 क्लैप्स पुश अप्स कर सकते हैं. इतना ही नहीं सुशांत ने सेशन के दौरान क्लैप्स पुश अप्स भी करके दिखाए.
कब हुआ था सुशांत को पहल प्यार?
फिटनेस के अलावा सुशांत ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई दिलचस्प पहलुओं पर खुलकर बात की. अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए सुशांत ने बताया , 'मुझे चौथी क्लास में पहला और सच्चा प्यार हुआ था. मुझे मेरी क्लास टीचर बहुत पसंद थीं.
क्या सिंगल है सुशांत? पहली बार बताया
बता दें कि सुशांत के करियर में उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है. सुशांत सिंह राजपूत से जब उनके रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुद को सिंगल बताया. एक्टर से पूछा गया कि उन्हें पार्टनर में क्या खूबी चाहिए? उन्हें कैसी लड़की चाहिए?
इस पर सुशांत ने कहा- ये बहुत गहरी बात है. आपके पैशन मिलने चाहिए. समझना और समझा जाना किसी भी रिश्ते के लिए जरूरी है. सुशांत सिंह राजपूत को शादी पर भरोसा है. उन्होंने कहा- मैं शादी जरूर करूंगा. ये जिंदगी का अहम एक्सपीरियंस है. लेकिन अभी मेरा इसे करने का कोई इरादा नहीं है. मैं अभी सिर्फ 32-33 साल का हूं. मैं ये कहना चाहता हूं कि जब तक शादी का मन नहीं है मत करो.