scorecardresearch
 

फिल्मों पर भारी पड़ रहे हैं OTT प्लेटफॉर्म, सुशांत ने रखी बेबाक राय

इंडिया टुडे के इवेंट माइंड रॉक्स 2019 में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इस इवेंट पर पहुंचे. सुशांत ने अपनी जिंदगी से लेकर एक्टिंग करियर तक के बारे में बात की.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

इंडिया टुडे के एनुअल इवेंट माइंड रॉक्स 2019 में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इस इवेंट पर पहुंचे. सुशांत ने अपनी जिंदगी से लेकर एक्टिंग करियर तक के बारे में बात की. सुशांत ने बताया कि कैसे उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर हीरो बनने का सपना देखा. इसके बाद उन्होंने थिएटर में काम किया फिर टेलीविजन सीरियलों में नजर आए और अब बॉलीवुड में छाए हुए हैं.

ऐसे में उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स जैसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपेयी और इमरान हाशमी OTT यानी ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लीक्स, अमेजॉन प्राइम के साथ काम कर रहे हैं. यहां तक कि प्रोडक्शन हाउस जैसे रेड चिलीस और धर्मा भी इनके साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में OTT सुशांत का क्या सोचना है?

क्या था सुशांत का जवाब?

Advertisement

सुशांत ने कहा कि 'मैं भविष्य के बारे में बोलने से बचता हूं. OTT मिक्स रियलिटी में जाने से पहले का छोटा सा फेज है. सिर्फ एंटरटेनमेंट में ही नहीं बल्कि किसी प्लेटफार्म में भी मिक्स रियलिटी ही जरूरी है. मिक्स रियलिटी का मतलब वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी दोनों के मेल से है.' जब सुशांत से पूछा गया कि क्या OTT प्लेटफॉर्म्स पर किरदारों को बेहतर तरीके से निभाने को मिलता है तो उन्होंने कहा, 'सबसे जरूरी है अलग-अलग लोगों को समझना. हम जो भी किरदार करते हैं, उसको अंदर से समझने की कोशिश करते हैं. बतौर एक्टर हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म में काम कर रहे हैं या ऑनलाइन क्योंकि एक्टर का काम समझना और किरदार को जीना होता है.'

जब सुशांत से पूछा गया कि वे आगे क्या करेंगे तो उन्होंने कहा, 'मैं छिछोरे जैसी और बढ़िया फिल्में बनाऊंगा और लोगों को प्रेरणा दूंगा.' जब उनसे पूछा गया कि क्या वे कभी किसी OTT प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनेंगे तो सुशांत ने कहा, 'मैं इतनी दूर की प्लानिंग अपने काम के लिए नहीं करता हूं.'

Advertisement
Advertisement