सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को सुसाइड किया था और उनके इस कदम से फैंस के साथ ही साथ इंडस्ट्री भी सकते में है. उनकी मौत को 10 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन अब भी कई लोग इससे उबर नहीं पा रहे हैं. कई फैंस अब भी सुशांत से जुड़े वीडियोज और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. सुशांत का एक ऐसा ही थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने पिता से मिली सीख के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये वीडियो साल 2018 का है. अपनी फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन्स के दौरान सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत एक रियलिटी शो के सेट पर पहुंचे थे. सुशांत से पूछा गया कि उन्होंने अपने पिता से क्या सीखा है? इस पर बात करते हुए सुशांत ने कहा, एक बहुत अच्छी चीज सीखी है अपने डैड से जो एकदम से मेरे दिमाग में आती है, हालांकि मैं इसे बहुत थोड़े शब्दों में बयां करना चाहूंगा. बहुत कुछ मैंने अपनी मां से सीखा है लेकिन बहुत कुछ सीख सकते हैं ये मैंने अपने पापा से सीखा है. सुशांत के इस जवाब को सुनकर वहां मौजूद फैंस तालियां बजाने लगते हैं.
View this post on Instagram
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी सुशांत की आखिरी फिल्म
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म को लेकर हाल ही में एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है. सुशांत के जो फैंस उनकी आखिरी फिल्म को थियेटर्स में देखना चाहते थे, उन्हें निराशा हाथ लगेगी क्योंकि ये ऐलान किया गया है कि उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. ये हॉलीवुड फिल्म The Fault in our Stars की रीमेक है. इस फिल्म में सुशांत के अपोजिट संजना सांघी को कास्ट किया गया है. दिल बेचारा के जरिए वो बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. वहीं फिल्म में सैफ अली खान का कैमियो देखने को मिलेगा. इस फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है.