scorecardresearch
 

जिंदादिल इंसान थे सुशांत सिंह राजपूत, वायरल हुआ पेट्स के साथ बनाया पुराना वीडियो

इस थ्रोबैक वीड‍ियो में सुशांत अपने पेट डॉग के बच्चों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. यह वीड‍ियो सुशांत के क्रिएट‍िव मैनेजर और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत कुत्ते के बच्चे के साथ खेलते हुए
सुशांत सिंह राजपूत कुत्ते के बच्चे के साथ खेलते हुए

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. उनके जाने के बाद एक्टर से जुड़ा हर कोई सोशल मीड‍िया पर थ्रोबैक फोटोज और वीड‍ियोज साझा कर उन्हें याद कर रहा है. सुशांत का ऐसा ही एक थ्रोबैक वीड‍ियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वे अपने पेट डॉग के बच्चों संग खेलते नजर आ रहे हैं. यह वीड‍ियो सुशांत की जिंदादिल प्रवृति का भी साफ उदाहरण है.

इस थ्रोबैक वीड‍ियो में सुशांत अपने पालतू कुत्ते के बच्चों के साथ खेल रहे हैं. सुशांत कुत्ते के बच्चे को अपने पैरों पर लेकर उसके साथ एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं. उनका यह वीड‍ियो वायरल हो रहा है. बता दें यह वीड‍ियो सुशांत के क्रिएट‍िव मैनेजर और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

View this post on Instagram

Advertisement

Love above all. #puppylove #labrador #rottweiler @sushantsinghrajput

A post shared by Siddharth pithani (@siddharth_pithani) on

वहीं इससे पहले सुशांत के पेट डॉग फज का इमोशनल वीड‍ियो भी सामने आया था. वीड‍ियो में माल‍िक के जाने का गम फज में नजर आ रहा था. वो बार-बार सुशांत के कमरे का चक्कर लगाता और लौटकरा वापस जाता था. फज, पूरे घर में सुशांत को ढूंढ रहा है और उनके ना मिलने पर उदास है. इस वीड‍ियो ने लोगों की आंखों में भी आंसू ला दिए थे.

कैसी थी सुशांत-अंकिता की बॉन्डिंग, जिगरी दोस्त संदीप सिंह ने बताया

जब सुशांत ने पहली बार जीता था अवॉर्ड, एकता कपूर ने शेयर किया वीडियो

इस वजह से हुई सुशांत की मौत

गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया था. उनकी आकस्मिक मौत की खबर ने सभी को सकते में डाल दिया था. पुलिस, दोस्तों और बहन के मुताबिक वे ड‍िप्रेशन में थे. लेक‍िन उनके डिप्रेशन की पुख्ता वजह अब तक सामने नहीं आई है. हालांकि उनके इस कदम के पीछे बड़े प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स का सुशांत की फिल्मों से हाथ खींच लेना बताया जा रहा है.फिलहाल मुंबई पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है.

Advertisement
Advertisement