scorecardresearch
 

सुशांत को अपना मेंटर मानती थीं सारा अली खान, देखें दोनों की स्पेशल बॉन्ड‍िंग

केदारनाथ में सुशांत के साथ सारा ने अपना डेब्यू किया था. इसमें दोनों की काफी तारीफ हुई थी. एक इंटरव्यू में सारा ने कहा था क‍ि सुशांत उनके मेंटोर हैं. वे बेहद शानदार कलाकार और परफॉर्मर हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान, सुशांत सिंह राजपूत
सारा अली खान, सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बॉलीवुड समेत फैंस शोक में डूबे हुए हैं. एक्टर को याद कर सेलेब्स और फैंस उनके यादगार पलों को शेयर कर रहे हैं. सारा अली खान के साथ भी सुशांत का एक पुराना वीड‍ियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इसमें दोनों सेलेब्स के बीच की बॉन्ड‍िंग भी नजर आ रही है.

वीड‍ियो में सुशांत और सारा, सैफ अली खान के गाने 'जब भी कोई लड़की देखे मेरा दिल दीवाना बोले ओले ओले' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. डांस के दौरान जब सारा स्टेप नहीं मिला पाती हैं तो सुशांत उनकी टांग ख‍िंचते हैं. इस पर सारा चिढ़कर कहती हैं- 'मेरे साथ हमेशा ऐसे ही होता है.' यह वीड‍ियो फिल्म केदारनाथ के रिलीज के आस-पास की है. ऑन-स्क्रीन तो दोनों का तालमेल सभी ने देखा,लेक‍िन ऑफ-स्क्रीन भी सारा और सुशांत काफी मस्ती किया करते थे. यह वीड‍ियो इस बात का उदाहरण है.

Advertisement

View this post on Instagram

Love them so much 😢 these memories 😭😭

A post shared by 𝐼𝓈𝓂𝒶𝓉 (@aalishasartik) on

सुशांत को मेंटोर मानती थीं सारा

एक इंटरव्यू में सारा ने कहा था क‍ि सुशांत उनके मेंटोर हैं. वे बेहद शानदार कलाकार और परफॉर्मर हैं. केदारनाथ में सुशांत के साथ ही सारा ने अपना डेब्यू किया था. इसमें दोनों की काफी तारीफ हुई थी. सारा अली खान सोशल मीड‍िया पर अपने डेब्यू फिल्म केदारनाथ की बीटीएस फोटोज भी साझा कर चुकी हैं, जिसमें सुशांत संग वे कई बार नजर आई हैं.

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करते सुशांत, इस वजह से नहीं बनी बात

नहीं बनेगी सुशांत-रिया की अधूरी फिल्म, एक्टर के जाने से दुखी उनकी फैन सिमरन

बता दें सुशांत की मौत पर कई सेलेब्स ने सोशल मीड‍िया पर पोस्ट साझा कर अफसोस जाहिर किया है. कृति सेनन, वाणी कपूर समेत कई स्टार्स ने इमोशनल पोस्ट साझा किए. वहीं सारा अली खान ने भी केदारनाथ की बीटीएस फोटो शेयर कर उन्हें याद किया था.

Advertisement
Advertisement