scorecardresearch
 

क्या 'गर्लफ्रेंड' रिया चक्रवर्ती संग फिल्म में काम करेंगे सुशांत सिंह राजपूत? ये है चर्चा

सुशांत सिंह राजपूत बीते कुछ महीनों से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती संग रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन अब नई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है   सुशांत और रिया जल्द ही किसी मूवी में एक साथ काम करते दिखाई दे सकते हैं.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत बीते कुछ महीनों से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती संग रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों की डेटिंग की खबरें बॉलीवुड गलियारों में छाई रहती हैं. सुशांत और रिया को अक्सर ही एक दूसरे के साथ हैंगआउट करते हुए स्पॉट किया जाता है. लेकिन अब नई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है   सुशांत और रिया जल्द ही किसी मूवी में एक साथ काम करते दिखाई दे सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत अपनी लेडी लव रिया के साथ फिल्म में काम करना चाहते हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही ऑडियंस को ये जोड़ी स्क्रीन पर एक साथ रोमांस करते हुए दिखाई दे सकती है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों को फिल्म के प्रोजेक्ट के लिए कंफर्म कर लिया गया है. लेकिन पैपर वर्क होने के बाद ही इस बात की घोषणा की जाएगी.

Advertisement

View this post on Instagram

A dream in a moment ,or a moment in a dream ; Love is just the colour of water flowing in a stream.. - Anonymous ( always wanted to be anonymous “the poet “ 😉) #rheality #imapoetandnowyouknowit

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

View this post on Instagram

Perhaps, the difference between what is miserable, and that, which is spectacular, lies in the leap of faith... #selfmusing 💫

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

वैसे सुशांत सिंह राजपूत जब भी कोई फिल्म करते हैं तो को-स्टार के साथ उनके लिंकअप की चर्चा आम हो जाती है. उनका नाम अक्सर उनके को स्टार से जोड़ा जाता रहा है. सुशांत का नाम राबता एक्ट्रेस कृति सेनन और केदारनाथ की फीमेल लीड सारा अली खान तक के साथ जुड़ चुका है. हालांकि बाद में उन्होंने इन बातों को अफवाह बताया था.

वहीं, स्क्रीन पर सुशांत को उनकी रियल लाइफ पार्टनर के साथ देखना ऑडियंस के लिए एक ट्रीट की तरह होगा. वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में सुशांत सिंह की फिल्म छिछोरे रिलीज हुई है. इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर हैं. इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. फिल्म को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement