सुशांत सिंह राजपूत का इंस्टाग्राम दूसरे बॉलीवुड सितारों से काफी अलग है. उनके इंस्टाग्राम पर अक्सर गैजेट्स और साइंस और स्पोर्ट्स से जुड़ी गतिविधियों को देखा जा सकता है. सुशांत ने हाल ही में फ्लाइंग ट्रेनिंग भी ली है. उन्होंने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वे प्लेन उड़ाते हुए नज़र आ रहे हैं. सुशांत बता चुके हैं कि विमान उड़ाना उनके लिए ड्रीम जैसा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी विशलिस्ट को साझा किया था जिसमें उन्होंने वे 150 सपने बताए थे जिन्हें वो पूरा करना चाहते थे. उनमें से एक काम उनका प्लेन उड़ाना भी था.
गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में सुशांत ने अपने आपको बोइंग 737 फिक्स्ड बेस फ्लाइट सिम्युलेटर गिफ्ट किया था. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की थी और लिखा था मैं अपने सपनों से प्यार करता हूं. मुझे फ्लाइंग लाइसेंस मिल रहा है और मैं इस शानदार चीज़ के साथ अपने सपनों को पूरा करने की शुरुआत कर रहा हूं. हालांकि उन्होंने बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुशांत अपनी अपकमिंग फिल्म छिछोरे की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर नज़र आएंगी. इस फिल्म को दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये एक कैंपस ड्रामा है और फिल्म का अंतिम शेड्यूल शूट के लिए बचा है. ये फिल्म आज के दौर की जनरेशन की कहानी बयां करेगी. इसके अलावा सुशांत जॉन ग्रीन की लोकप्रिय बुक फॉल्ट इन आर स्टार्स के हिंदी रूपांतरण में काम कर रहे हैं.
View this post on Instagram
इस फिल्म का नाम पहले किजी एंड मैनी था लेकिन बाद में इस फिल्म का नाम बदलकर 'दिल बेचारा' रख दिया गया था. इस फिल्म के साथ ही दिल्ली गर्ल संजना अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने जा रही हैं. दिल बेचारा को मुकेश छाबड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं. सुशांत को अपनी फिल्म 'सोनचिड़िया' के चलते भी काफी तारीफें मिली थीं. इस फिल्म में मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी और भूमि पेडनेकर जैसे कलाकार नज़र आए थे.