scorecardresearch
 

आमिर खान की जासूसी करना चाहते हैं सुशांत, लेकिन क्यों...

टीवी की दुनिया से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान कायम की है.

Advertisement
X
Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

टीवी की दुनिया से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान कायम की है. अपनी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले सुशांत जल्द ही फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर सुशांत ने शेयर की कुछ दिलचस्प बातें:

Advertisement

सवाल: क्या लीड एक्टर होने के नाते आपको दबाव महसूस होता है कि फिल्म के हिट होने का सारा बोझ आपके कंधो पर है ?
सुशांत: जब मैं फिल्म कर रहा होता हूं तो बिल्कुल नहीं सोचता. सिर्फ अपने किरदार को निभाने के लिए सबसे ज्यादा मेहनत करता हूं और जब शूटिंग खत्म हो जाती है, सिर्फ तब सोचता हूं कि दर्शकों की इस फिल्म के लिए क्या प्रतिक्रिया होगी. मुझे नहीं लगता कि ब्योमकेश बख्शी जैसा किरदार कभी भी मैंने अपने करियर में किया है.

सवाल: लोग आपको भरोसेमंद स्टार कहते हैं, कैसा लगता है?
सुशांत:
आज से 5 साल पहले जब मैं एक्टिंग के बारे में सोचता था तब यह बहुत ही अजीब सी सोच लगती थी. ना तो कोई मेरा इस इंडस्ट्री में जानने वाला था और ना ही इतने पैसे थे की खुद की फिल्म प्रोड्यूस कर कर सकूं. लेकिन इस कला से काफी लगाव था और उसी की वजह से मैंने कॉलेज छोड़ा. सब कुछ छोड़ के बस इस काम में ही लग गया और आज इंडस्ट्री का हिस्सा हूं. भरोसेमंद जैसे शब्द सुनना काफी अच्छा लगता है.

Advertisement

सवाल: फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' में आपने किसिंग सीन भी किया है. आपकी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को इस बात का पता था?
सुशांत: यह गेम मेरे साथ डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने खेला है. फिल्म में कोई भी किसिंग सीन नहीं था. शूटिंग से पहले मैंने अंकिता को फोन किया और बताया की फिल्म में एक इंटीमेट सीन है, लेकिन किस नहीं है. जब दिबाकर ने टेक लिया तो उसमें किस आ गया मैंने भी हैरान हो गया और फिर डायरेक्टर के हिसाब से मुझे यह सीन करना पड़ा. इस तरह मेरे लिए यह किस सीन एक सरप्राइज था.

सवाल: फिल्म के बारे में कुछ बताएं?
सुशांत: यह कहानी है सुशांत सिंह राजपूत से जासूस ब्योमकेश बख्शी बनने की. कैसे एक सीधा साधा इंसान जासूसी करने लगता है.

सवाल: अगर आपको मौका मिले तो आप किस एक्टर की जासूसी करना चाहेंगे?
सुशांत: आमिर खान की. वो इसलिए क्योंकि मैं जानना चाहता हूं कि कैसे आज वह 25 साल के बाद भी इतनी बेहतरीन एक्टिंग करते हैं.

सवाल: फिल्म में एक स्पेशल सॉन्ग भी शूट किया गया है, उसके बारे में बताएं?
सुशांत: ये एक प्रमोशनल सॉन्ग है. मैं 11 साल से डांस कर रहा हूं, लेकिन ऐसा डांस मैंने कभी नहीं किया है. लगभग 12 घंटो में ये गाना शूट हुआ है और अगले हफ्ते यह गाना रिलीज हो जाएगा.

Advertisement

सवाल: आप आजकल बातें भी महेंद्र सिंह धोनी जैसी करते हैं? क्या ये पूरी तैयारी उनकी बायोपिक फिल्म के लिए है?
सुशांत: जी हां, मैं अभी सिर्फ धोनी के किरदार में गुम हो चूका हूं. उसी फिल्म की तैयारी कर रहा हूं और अच्छा लगता है जब ऐसा कॉम्पलिमेंट मिलता है.

सवाल: आपकी फैन फॉलोविंग की वजह से अंकिता को जलन होती है?
सुशांत: (हंसते हुए) मुझे बहुत मजा आता है, अंकिता को जलाने में.

Advertisement
Advertisement