सुशांत राजपूत के पिता के के सिंह का रिया चक्रवर्ती की ट्रांसफर याचिका के जवाब में हलफनामा दाखिल किया है. इस हलफनामे में सुशांत के पिता के के सिंह ने आरोप लगाया है कि रिया ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी पर दबाव बनाया था. मालूम हो कि रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में बिहार पुलिस से सुशांत का केस मुंबई ट्रांसफर करवाने के लिए याचिका दर्ज की थी.
सुशांत के पिता ने दाखिल किया हलफनामा
इसके जवाब में के के सिंह ने हलफनामे में कहा कि रिया की याचिका में कोई मेरिट नहीं है. कोर्ट में सुनवाई के लायक रिया की याचिका नहीं है. इसलिए ये खारिज कर दी जानी चाहिए. सुशांत के पिता ने रिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने गवाहों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. सुशांत के पिता ने रिया की याचिका को खारिज करने की मांग की है.
रिया ने शेयर किया सुशांत की डायरी का पन्ना, कहा- मेरे पास बस उसका सिपर
सुशांत के पिता के के सिंह ने हलफनामे में ये भी कहा कि रिया की याचिका प्रभावहीन है क्योंकि अब इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब रिया खुद यूनियन मिनिस्टर से सीबीआई जांच की मांग कर चुकी है तो अब सीबीआई जांच से उन्हें परहेज क्यों है.
अपने बच्चों को फायर सेफ्टी सेशन दिला रहीं सनी लियोनी, देखें क्यूट फोटोज
बता दें कि रिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 11 अगस्त को सुनवाई करेगा. रिया ने बिहार में दर्ज FIR को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है. इसमें उन्होंने सवाल उठाया था कि एक मामले की जांच दो राज्यों की पुलिस क्यों कर रही है. जब बिहार पुलिस के अफसर मुंबई, रिया से पूछताछ के लिए आए थे तो पुलिस के मुताबिक, वे लापता हो गई थीं. अब उनके जाने के बाद रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार ईडी दफ्तर में बयान देने जा रहा है.