scorecardresearch
 

'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई डबल सेंचुरी

महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' ने अपने रिलीज के पहले दिन से ही कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. अब यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है . 

Advertisement
X
फिल्म 'एम.एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी'
फिल्म 'एम.एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी'

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत स्टारर धोनी बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार प्रदर्शन कर रही है. बेहतरीन कमाई के साथ 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' बॉलीवुड की टॉप इंटरनेशल 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.

फिल्म निर्माण क्षेत्र की कंपनी फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने शनिवार को कहा कि क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' ने वैश्विक स्तर पर बॉक्स ऑफिस पर 204 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.

फिल्म निर्माताओं का कहना है कि टीम इंडिया के कप्तान एम एस धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म ने भारत में 175.7 करोड़ रुपये, जबकि विदेश में 29 करोड़ रुपये की कमाई की है.

थिएटर्स में पिछले महीने 30 सितम्बर को रिलीज हुई इस फिल्म में धोनी के कैप्टन बनने तक के सफर में आए उतार-चढावों पर रोशनी डाली गई है.

Advertisement

बता दें कि फिल्म की पहले दिन की कमाई ने ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन शाहरुख और अक्षय की फिल्म से कहीं ज्यादा है. इस साल आई शाहरुख की फिल्म 'फैन' ने पहले दिन जहां 19.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, वहीं अक्षय की 'रुस्तम ' ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' ने 21.50 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग की थी.

Advertisement
Advertisement