scorecardresearch
 

सुशांत के ग्लोबल प्रेयर मीट से जुड़े करोड़ों लोग, बहन ने फोटो पोस्ट कर कहा धन्यवाद

श्वेता द्वारा साझा की गई तस्वीरों में बाबा रामदेव से लेकर बच्चे-बूढ़े सभी शामिल नजर आ रहे हैं. हर कोई हाथ जोड़े सुशांत को न्याय के लिए प्रार्थना कर रहा है.

Advertisement
X
श्वेता सिंह कीर्ति, सुशांत सिंह राजपूत
श्वेता सिंह कीर्ति, सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का केस अभी उलझा हुआ है. इस बीच उन्हें न्याय दिलाने के लिए उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने 15 अगस्त को ग्लोबल प्रेयर मीट का आयोजन किया. इस डिजिटल प्रेयर मीट के जर‍िए करोड़ों लोगों ने सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग की. इतने सारे लोगों का सपोर्ट देखकर श्वेता ने सभी का धन्यवाद दिया है.

श्वेता ने देश-विदेश से जुड़े लोगों की हाथ जोड़े फोटोज का कोलाज बनाकर साझा किया है. उन्होंने लिखा- 'पूरी दुनिया से मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने सुशांत के लिए प्रार्थना की. ये एक आध्यात्मिक आंदोलन है और यह पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. हमारी प्रार्थनाएं बेकार नहीं जाएगी'. उनके इस पोस्ट पर अंकिता लोखंडे ने भी सपोर्ट में लिखा- 'दुआएं कुछ भी बदल सकती हैं'.

Advertisement

श्वेता द्वारा साझा की गई तस्वीरों में बाबा रामदेव से लेकर बच्चे-बूढ़े सभी शामिल नजर आ रहे हैं. हर कोई हाथ जोड़े सुशांत को न्याय के लिए प्रार्थना कर रहा है. श्वेता ने इससे पहले भी हाथ जोड़े फोटो पोस्ट कर लोगों से इस कैंपेन में शामिल होने का निवेदन किया था. उन्होंने लोगों से विनती की थी कि हर कोई इस तरह की अपनी एक फोटो साझा कर #GlobalPrayers4SSR में सहयोग देने को कहा था. आख‍िरकार उनकी मेहनत रंग लाई और करोड़ों लोगों ने अपना इस प्रार्थना सभा में अपना सपोर्ट दिखाया.

सुशांत केस: रिया के CA से आज पूछताछ, लेनदेन-कमाई और खर्चों का होगा हिसाब-किताब

एमएस धोनी ने इस फिल्म में बतौर एक्टर किया था काम, क्या आपको है मालूम?

मुंबई पुलिस या सीबीआई करेगी केस की जांच?

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस को लेकर अभी भी गुत्थी सुलझी नहीं है. सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर केस किया है, जिसके बाद मामले की छानबीन जारी है. बिहार पुलिस द्वारा केस की पड़ताल में मुंबई पुलिस की रोकटोक ने केस को सीबीआई के हवाले देने पर मजबूर कर दिया था. बाद में बिहार सरकार की सिफारिश पर केस को सीबीआई को सौंप दिया गया. हालांकि अभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही यह तय हो पाएगा क‍ि इस केस की जांच सीबीआई करेगी या मुंबई पुलिस.

Advertisement
Advertisement