scorecardresearch
 

शेखर कपूर की 'पानी' में दिखेंगे सुशांत सिंह राजपूत

पानी फिल्म के लिए लंबे समय से लीड ऐक्टर के लिए चली आ रही खोज खत्म हो गई है. शुद्ध देसी रोमांस में बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए शेखर कपूर और आदित्य चोपड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत को अपनी अगली फिल्म पानी में लिया है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

पानी फिल्म के लिए लंबे समय से लीड ऐक्टर के लिए चली आ रही खोज खत्म हो गई है. शुद्ध देसी रोमांस में बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए शेखर कपूर और आदित्य चोपड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत को अपनी अगली फिल्म पानी में ले लिया है. ऐक्टर के बारे में शेखर कपूर कहते हैं, “भारत के सबसे ज्यादा प्रेरित करने वाले कलाकारों में से एक हैं सुशांत. पानी की बात करें तो यह डायरेक्टर-ऐक्टर का बेहतरीन कोलैबोरेशन होगा.”
फोटोः शुद्ध देसी रोमांस में सुशांत के 27 किसिंग सीन

Advertisement

फिल्म भविष्य की दुनिया पर आधारित होगी जहां पानी को लेकर जंग चल रही है. पानी अब इंटरनेशनल कॉर्पोरेशंस की बपौती बन चुका है और प्यास का इस्तेमाल राज करने के हथियार के तौर पर किया जाता है. भविष्य के इसी शहर में, एक युवा प्रेम कहानी उभरती है जो सभी नियमों को ताक पर रख देती है. यही जोड़ी लोगों तक पानी को वापस पहुंचाती है.
पढ़ें: कैसी फिल्म है शुद्ध देसी रोमांस

फिल्म में मजबूत भारतीय और विदेशी स्टार कास्ट देखने को मिलेगी. सुशांत की हीरोइन पश्चिम की बड़ी ऐक्ट्रेस होगी. फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं और डायरेक्शन शेखर कपूर के जिम्मे है. फिल्म भारत और विदेश में शूट होगी. इसका म्युजिक ए.आर. रहमान देंगे. पानी 2014 के मध्य में फ्लोर पर जाएगी.

Advertisement
Advertisement