एक्टर सुशांत सिंह राजपूत फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, लेकिन अब वह इस चोट से पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. सुशांत कई दिनों से इस चोट से जूझ रहे थे.
सुशांत इन दिनों नीरज पांडे के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'एम.एस.धोनी: द अनटोल्ट स्टोरी ' की शूटिंग कर रहे हैं.
29 साल के इस एक्टर ने गुरुवार को ट्विटर पर अपने फैंस के साथ अपनी चोट ठीक होने की खबर शेयर की.
Thank you all for your wishes,the injury happened few weeks ago and I have completely recovered,and have also GOT The Shot perfectly,Love:-)
— Sushant S Rajput (@itsSSR) July 2, 2015