scorecardresearch
 

सुषमा स्वराज के निधन से सदमे में लता मंगेशकर, बॉलीवुड ने यूं दी श्रद्धांजलि

भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में एम्स में निधन हो गया. सुषमा स्वराज के निधन के बाद पूरे देश में शोक है. सुषमा स्वराज के निधन पर बॉलीवुड के सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धाजलि दी है.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में एम्स में निधन हो गया. सुषमा स्वराज के निधन के बाद पूरे देश में शोक है. सुषमा स्वराज के निधन पर बॉलीवुड के सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धाजलि दी है.

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें.

अमिताभ बच्चन ने सुषमा स्वराज संग एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, एक अत्यंत दुखद समाचार! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ , एक मिलनसार व्यक्तिव , एक अद्भुत प्रवक्ता. आत्मा की शांति के लिए , प्रार्थना.

कंगना रनौत ने एक एंटरटेमनमेंट पोर्टल से खास बातचीत में कहा, सुषमा स्वराज के जाने की खबर सुनकर मैं शॉक्ड में हूं. देश ने महिला सक्त‍िकरण की आइकॉन और महान नेता को खो दिया है. इस वक्त पूरा देश शोक में डूबा है.

Advertisement

सिंगर अदनान सामी ने सुषमा स्वराज संग अपने परिवार की मुलाकात के दौरान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, सुषमा स्वराज के नि‍धन की खबर सुनकर मेरा परिवार और मैं पूरी तरह से शॉक में हैं. मेरे लिए वो मां की तरह थीं. बहुत प्यारी, सम्मानित, केयरिंग शानदार. हम उन्हें हमेशा बहुत याद करेंगे.

बॉलीवुड डायरेक्टर सुभाष घई ने लिखा, हमने देश की बेटी सुषमा को खो दिया. मैं हमेश उन्हें उनके विचारों और एक्शन की वजह‍ि से प्रशंसा करता रहा हूं. उन्हें देश के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया.

सुषमा स्वराज को याद करते हुए स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने कहा, सुषमा स्वराज जी के जाने की खबर सुनकर गहरे सदमे में हूं. एक शानदार, ईमानदार नेता, बहुत ही संवेदनशील, उन्हें कविताओं और संगीत कीगहरी समझ थी. हमें उन्हें हमेशा याद करेंगे.

एक्टर सनी देओल ने लिखा, सुषमा स्वराज जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना. वह हमारे देश के बेहतरीन नेताओं में से एक थी. वह हमारे लिए विशेष थी और हम उन्हे हमेशा याद करेंगे. उनके परिवार और दोस्तों को संवेदनाएं.

Advertisement

गीतकार प्रसून जोशी ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, एक सच्ची नेता और असरदार वक्ता साथ ही सरल आत्मा. आप बहुत जल्दी चली गयीं. गहरा अफसोस है. आपके साथ बिताए हुए लम्हे याद रहेंगे.

रणदीप हुड्डा ने सुषमा स्वराज को ऊंचे कद वाली नेता बताते हुए लिखा, उनसे कभी नहीं मिला, मगर उनके निधन की खबर सुनकर दुख हो रहा है. एक ऐसे अध्याय का समापन हो गया है, जहां देश से दूर भारतीय सोचते थे कि कोई उन्हें देख रहा है.

दिव्या दत्ता ने निधन की खबर पर अफसोस जताते हुए कहा, ''निधन की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूं. एक महान नेता को श्रद्धांजलि.

रवीना टंडन ने लिखा कि निधन की खबर सुनकर पूरी तरह स्तब्ध और हिल गई हूं. वो एक महान नेता ही नहीं, बल्कि दयालु महिला भी थीं. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना.

एक्टर बोमन ईरानी ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'वे एक बेहद कद्दावर महिला थीं. वो बेहद छोटी उम्र में हमें छोड़ कर चली गईं. मैं ये खबर सुनकर बेहद दुखी हूं.सुषमा जी के जाने से हमारे पूरे देश को अपूरणीय क्षति हुई है. सुषमा जी की आत्मा को शांति मिले '.

रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत के लिए ये बहुत बड़ी क्षति है. वे एक बेहतरीन वक्ता थीं, एक महान देशभक्त थीं और एक वरिष्ठ लीडर थीं. विदेश मंत्री के तौर पर वे हमेशा हर भारतीय के लिए उपलब्ध रहीं जिसे भी हेल्प की जरूरत थी. इस दुख भरी घड़ी में उनके परिवार और उनके फॉलोअर्स के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.

Advertisement

एकता कपूर ने ट्वीट किया- अपने करियर के शुरुआती समय में मुझे सुषमा जी का बहुत समर्थन मिला! मेरे पास अभी भी उनके साथ फोटो हैं जिसमें वह मुझे मेरे ऑफिस में अवार्ड दे रही हैं. सुषमा जी के निधन से दुखी हूं जिन्होंने मुझे पहला पाठ पढ़ाया है... महिलाओं को महिलाओं की आगे बढ़ने में मदद करनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement