scorecardresearch
 

आखिरकार सुष्मिता सेन ने दिलकश तस्वीरों संग की इंस्टाग्राम पर एंट्री

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने की इंस्टाग्राम पर एंट्री. फैन्स के साथ शेयर कीं कई खूबसूरत तस्वीरें.

Advertisement
X

Advertisement

करीब 2 दशकों तक बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और अदायगी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने आखिरकार इंस्टाग्राम पर एंट्री कर ली है.

जाहिर सी बात है सुष्मि‍ता के फैन्स इस खबर से खुश हैं और अपनी चहेती स्टार के फॉलोवर्स के तौर पर खुद को देखना चाहते हैं. इंस्टाग्राम पर धीरे-धीरे सुष्मिता के फॉलोवर्स में इजाफा भी हो रहा है और सुष्मिता भी फैन्स के लिए कई दिलकश तस्वीरें शेयर कर रही हैं. कई खूबसूरत तस्वीरों के अलावा सुष्मिता ने हाल ही में एक वीडियो भी अपलोड किया है जिसमें वह बीच के किनारे इठलाती हुई नजर आ रही हैं.


 

With all my love...I wish you COURAGE..walk YOUR path..make YOUR way!!!❤️👍😊 BE UNIQUE👏💃🏻 Thanku #ManavMenon for teaching me that n for capturing me like this!! #inspiredlife #courage #unique ❤️🎵

A video posted by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

Advertisement

वीडियो के अलावा सुष्मिता की यह तस्वीरें भी फैन्स का दिल जीतने के लिए काफी हैं.


Advertisement
Advertisement