scorecardresearch
 

छुट्टियों में भी वर्कआउट कर रही हैं सुष्मिता सेन, वायरल हुआ अर्मेनिया का वीडियो

सुष्मिता सेन इन दिनों फैमिली के साथ हॉलिडे पर अर्मेनिया में हैं. उनके साथ बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और दोनों बेटियां रीनी और अलीशा भी हैं. सुष्मिता शहर के खूबसूरत नजारों की तस्वीरें लगातार शेयर कर रही हैं.

Advertisement
X
वर्कआउट करते हुए सुष्मिता सेन
वर्कआउट करते हुए सुष्मिता सेन

Advertisement

सुष्मिता सेन इन दिनों फैमिली के साथ हॉलिडे पर अर्मेनिया में हैं. उनके साथ बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और दोनों बेटियां रीनी और अलीशा भी हैं. सुष्मिता शहर के खूबसूरत नजारों की तस्वीरें लगातार शेयर कर रही हैं. कुछ तस्वीरों में बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग उनकी शानदार बॉन्डिंग नजर आ रही है. इस बीच सुष्मिता अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रख रही हैं.

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वे खास अंदाज में एक्सरसाइज करती दिख रही हैं. वीडियो में वे सुष्मिता जिस अंदाज में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं वो लाजवाब है. इस उम्र में जिस तरह की फिटनेस सुष्मिता ने मेंटेन की है वो काबिलेतारीफ है.

सुष्मिता जिमनेस्टिक रिंग्स के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. वे खतरनाक स्टेप्स को बहुत आसानी से कर रही हैं. वीडियो में वे बीज कलर कॉर्डिनेट ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस दौरान सुष्मिता बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

It’s not enough to have wings, you gotta train them to fly👊 We each desire & await, that ‘moment’, that life defining opportunity, one that will change our lives forever...we don’t always know exactly when & how this ‘moment’ will arrive...but arrive IT WILL👍❤️ And when it does, what finally matters is not the ‘moment’...but just how prepared WE are for it!!👊 #practice #train #prepare every moment for that ‘moment’ 👍💋🤗❤️ #sharing #lifelessons #mydiscipline #gymnasticrings #tuesdaymotivation 😉❤️ I love you guys!!! #duggadugga 💋

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

सुष्मिता ने वीडियो के साथ लिखा, "सिर्फ पंखों का होना ही जरूरी नहीं, उड़ने के लिए उन्हें अभ्यस्त भी करना पड़ता है. हम सब इच्छा रखते हैं और इंतजार करते हैं उस पल का जब हमें अवसर मिलेगा और वो क्षण हमेशा के लिए हमारे जीवन को बदल देगा. मगर ये अनिश्चिता से भरा हुआ है."

सुष्मिता ने लिखा, "वो क्षण कब आएगा ये कोई नहीं जानता. और जब आता है तो वो पल उतना जरूरी नहीं होता जितना जरूरी उस पल के लिए तैयार रहना होता है. इसके अलावा सुष्मिता ने रोहमन शॉल के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें रोहमन उन्हें किस करते नजर आ रहे हैं."

Advertisement

बता दें कि कुछ समय पहले सुष्मिता, रोहमन और परिवार के साथ अपने भाई राजीव सेन की शादी अटेंड करने गोवा गई थीं. राजीव सेन ने टीवी एक्टर चारू असोपा से शादी की. इस दौरान रोहमन और सुष्मिता ने कटरीना कैफ के गाने नच दे ने सारे पर डांस किया था.

Advertisement
Advertisement