scorecardresearch
 

तो इसल‍िए सुष्मिता ने बनाए एब्स, 8 साल बाद बड़े पर्दे पर होगी वापसी!

सुष्मिता सेन बड़े पर्दे पर एक बार फिर वापसी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने रोल के लिए की है खास तैयारी.

Advertisement
X
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन

Advertisement

साल 2010 में अक्षय खन्ना और अनिल कपूर की फिल्म ‘नो प्रॉब्लम’ में नजर आई सुष्मिता सेन लंबे समय बाद वापसी कर रही हैं. हालांकि इस बारे में सुष्म‍िता ने कोई खुलासा नहीं किया है. डीएनए की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक फॉर्मर मिस यूनिवर्स ने अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. सुष्मिता एक बार फिर से दमदार रोल में पर्दे पर नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू हो सकती है.

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक सुष्मिता सेन एक स्मॉल टाउन स्टोरी में लीड रोल न‍िभाने वाली हैं. मध्य प्रदेश को बैकड्रॉप में रखते हुए यह एक क्राइम बेस्ड ड्रामा होगा, जिसमें सुष्मिता सेन पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी.रिपोर्ट के मुताबिक सुष्मिता सेन को इस किरदार के लिए मेकर्स ने एक साल पहले अप्रोच किया था.

Advertisement

प‍िछले द‍िनों जब उनके कमबैक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कई स्क्रिप्ट देखी हैं और अंततः दो स्क्रिप्ट फाइनल की हैं. फिल्मों के नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

Here is the #track again just for #you 😉👊🎵❤️ It’s called #shivatrance & is only available on #youtube (at least that’s where I found it)👍 it does put you in a #trance & awakens the #spirit 👏🎵💋An absolute #favourite whenever I need to #feel my #innerstrength after all #Shiva & #chants are a heady mix👊😍💃🏻 So glad you all connect with this as much as I do!!! Happy #listening & #training 😉😁💪 I love you guys!!! Mmmuuuaaah ❤️💃🏻#sundaymotivation 😄💋

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

“I love #holidays but what I love even more is getting #ready to head back to work..rested, #rejuvenated & raring to go!!!”👊❤️😉 back to #discipline #beastmode #dayone 💪💋#dubai #mmuuaahh

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

बता दें प‍िछले द‍िनों सुष्मिता ने अपने कई फिटनेस वीड‍ियो इंस्टाग्राम पर जारी किए थे. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सुष्मिता ने ये खास तैयारी अपने आने वाले नए प्रोजेक्ट के लिए की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement