scorecardresearch
 

बर्थडे पर इस खास अंदाज में सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड को किया विश

Sushmita Sen Boy friend Birthday सुष्मिता ने अपने बॉयफ्रेंड Rohman Shawl को बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो डाला है उसमें दोनों की बेमिशाल केमिस्ट्री देखी जा सकती है.

Advertisement
X
सुष्मिता सेन, रोहमन शॉल (फोटो: इंस्टाग्राम)
सुष्मिता सेन, रोहमन शॉल (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने नए रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में हैं. वे सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग तस्वीरें साझा करती रहती हैं. वे खुलकर अपने प्यार का इजहार करती हैं. फिल्मों से दूरी बना चुकीं सुष्मिता पर्सनल लाइफ में बिजी हैं. हाल ही में बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर सुष्मिता ने उन्हें इंस्टाग्राम पर वीडियो और इंस्टा स्टोरी के जरिए खास अंदाज में विश किया.

सुष्मिता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अपने बॉयफ्रेंड के साथ उनकी शानदार बॉन्डिंग नजर आ रही हैं. दोनों साथ में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. रोहमन, बेस बने हैं जिनके ऊपर चढ़ कर सुष्मिता बॉडी पॉस्चरल एक्सरसाइज कर रही हैं. दोनों काफी रिलेक्स नजर आ रहे हैं. रोहमन के बर्थडे पर शेयर किया गया वीडियो दिखाता है कि सिर्फ शादियों और बाहर हैंग आउट ही नहीं दोनों वर्कआउट भी साथ साथ करते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Happpyyyyy Birthday My Rooh!!!❤️😍💃🏻😁🎉May all the happiness in the world curl up in your arms & you always embrace it with both hands!!😉😄💋’two souls as one’ What a beautiful year awaits!!!💃🏻🎵❤️🥰 I love you!!! To your health & happiness 😇❤️#duggadugga @rohmanshawl 💋♾❤️😍

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

View this post on Instagram

Faithfully balanced & gracefully synchronised, Life is #poetry with you #birthdayboy ❤️😍🎵💃🏻 ‘WE’ for Victory!!!😉♾😄❤️keep smiling always!!! I love you @rohmanshawl ❤️💋#duggadugga #happybirthday mmuuuaaah 😁💃🏻🎵

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

सुष्मिता ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ''विश्वास के साथ संतुलन, साथ में खुदा की इनायत, बर्थडे बॉय, जीवन आपके साथ एक कविता सरीखा है.'' बॉयफ्रेंड के जन्मदिन पर सुष्मिता काफी खुश नजर आईं और सोशल मीडिया पर उन्होंने रोहमन पर खूब प्यार लुटाया.

सुष्मिता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भी रोहमन को विश किया. इसमें एक्ट्रेस की दोनों बेटियां अलीशा और रेने भी नजर आईं. फोटो में रोहमन केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. केक पर रूह लिखा हुआ है. बता दें कि सुष्मिता अपने बॉयफ्रेंड को इसी नाम से बुलाना पसंद करती हैं.

Advertisement
Advertisement