सुष्मिता सेन आजकल अर्मेनिया में बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और दोनों बेटियों रेनी और अलीशा के साथ छुट्टियां मना रही हैं. हाल ही में सुष्मिता ने बॉयफ्रेंड और बेटियों के साथ फोटो पोस्ट कर इस हॉलिडे से स्नीक पीक दिया था और अब उन्होंने घूमते-फिरते और मस्ती करते हुए कई वीडियो शेयर किए हैं. वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, 'भगवान अर्मेनिया और इसके बढ़िया लोगों का भला करे!!! यहां हर पल जादूई है और हमेशा सुकून भरा!!! अलीशा अपने दिमाग में एक गाना लेकर चलती हैं जिसपर वो कहीं भी डांस कर सकें...बिल्कुल अपनी मां की तरह. रेनी और रोहमन ज्यादातर यही सोचते हैं कि हमारे साथ क्या करें. ''मुझे तुम सभी से प्यार है!!!!''
सुष्मिता और रोहमन पिछले एक साल से साथ हैं और इन दोनों का रिश्ता हर रोज एक नए पड़ाव को पार कर रहा है. रोहमन शॉल के रिश्ते सुष्मिता की दोनों बेटियों रेनी और अलीशा से अच्छे हैं. इसके अलावा रोहमन, सुष्मिता के परिवार के साथ भी वक्त बिताते कई बार देखें गए हैं.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने रोहमन और अपनी बेटियों के बारे में बात करते हुए कहा था, 'मैं लकी हूं कि इन सभी की आपस में पटती है. मेरी छोटी बेटी हमेशा पूछती है 'क्या हो अगर मुझे आपका बॉयफ्रेंड पसंद नहीं आए तो? अगर मैं ना चाहूं कि आप किसी से शादी कर लें? मैंने कहा, 'तो मैं तुम्हारी बात ध्यान से और इज्जत से सुनूंगी और फिर शादी करूंगी. उसने कहा लेकिन मुझे वो पसंद नहीं! तो मैंने कहा, अच्छी बात है तुम्हें उनसे शादी नहीं करनी, मुझे करनी हैं!'
उन्होंने आगे कहा, 'एक चीज जो तुम्हें याद रखनी है वो ये है कि तुम्हें किसी को इसलिए पसंद करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मुझे वो इंसान पसंद है. तुम उस इंसान को पसंद ना करने के लिए पूरी तरह आजाद हो. मेरे पास भी यही आजादी है, अगर तुम्हें कोई नहीं पसंद तो मैं उन्हें पसंद करती हूं. लेकिन जब मेरे बच्चों पर कोई आंच आने की बात आती है तो कोई तुम्हारा कुछ नहीं कर सकता. मैं इस बात का पूरा ध्यान रखूंगी. लेकिन क्या इसका मतलब है कि मैं तुम्हारी मां का किरदार निभाने के लिए अपनी जिंदगी को दांव पर लगा दूंगी? नहीं, ऐसा नहीं होगा. मैं इस बात के लिए हमेशा से अपनी बेटियों के साथ वफादार रही हूं.'