scorecardresearch
 

सुष्मिता सेन के भाई-भाभी का हुआ पैचअप, डिनर डेट की फोटो वायरल

सुष्मिता सेन के भाई-भाभी (राजीव सेन और चारु असोपा) के बीच झगड़े की खबरें आई थीं. दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया था. अब खबरें हैं कि दोनों ने एक-दूसरे को फिर से फॉलो करना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
चारु असोपा- राजीव सेन
चारु असोपा- राजीव सेन

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई-भाभी (राजीव सेन और चारु असोपा) के बीच झगड़े की खबरें आई थीं. दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया था. अब खबरें हैं कि दोनों ने एक-दूसरे को फिर से फॉलो करना शुरू कर दिया है. लगता है कि कपल के बीच जो भी अनबन थी वो अब ठीक हो गई है.

राजीव सेन ने इंस्टाग्राम पर पत्नी चारु संग एक फोटो भी शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए राजीव ने लिखा- हमारी पहली दिल्ली डिनर डेट. पिंकविला की खबर के मुताबिक, जब चारु से इस पूरे मामले के बारे में बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. खैर, दोनों के बीच अब सब ठीक है ये जानकर राजीव और चारु के फैंस बेहद खुश होंगे.     

Advertisement

View this post on Instagram

Our first delhi dinner date ❤️ #aboutlastnight #rajakibittu

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9) on

बता दें कि टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन 16 जून 2019 को शादी के बंधन में बंधे. दोनों की ग्रैंड शादी गोवा में हुई. उनकी शादी और हनीमून के फोटोज सोशल मीडिया पर छाए रहे. गोवा में शादी से पहले उन्होंने कोर्ट मैरिज भी की थी. राजीव और चारु की शादी राजस्थानी और बंगाली रीति रिवाजों से हुई. शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार वाले मौजूद थे.  

वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि ये जोड़ी जल्द ही स्क्रीन पर साथ दिखेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद चारु अपने कमबैक प्रोजेक्ट में पति राजीव सेन संग नजर आ सकती हैं. अभी प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है. Ullu एप ने न्यूलीवेड कपल को अपकमिंग वेब सीरीज के लिए अप्रोच किया है.

Advertisement
Advertisement