scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड संग अपनी शादी के बारे में बोलीं सुष्म‍िता, वीडियो किया शेयर

सुष्म‍िता सेन और मॉडल रोहमन शॉल की शादी चर्चाएं जोरों पर हैं. सुष्म‍िता ने पहली बार इन खबरों पर बात की.

Advertisement
X
सुष्म‍िता सेन अपने बॉयफ्रेंड संग
सुष्म‍िता सेन अपने बॉयफ्रेंड संग

Advertisement

सुष्म‍िता सेन पिछले एक माह से अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के कारण चर्चा में हैं. हाल ही में सुष्म‍िता ने दिवाली के मौके पर एक इंटीमेट तस्वीर शेयर की. इसके साथ ही दोनों के शादी की खबरें तेज हो गई हैं. इस पर बिना देर किए सुष्म‍िता ने अपना पूरा प्लान जाहिर किया है.

सुष्म‍िता ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा है- "जब दुनिया कयास लगाती है, मैं ट्रेन होती हूं. यब सब गॉसिप व्यर्थ हैं. अभी शादी का इरादा नहीं है. लाइफ का रोमांस चल रहा है. पर्याप्त कह चुकी हूं. अपना सच बयां कर रही हूं. सभी को प्यार."

View this post on Instagram

“While the world speculates, I train. Speak of these #rings & this #commitment , and I am game!!😉All other #gossips can die in vain” 👊😄 #notgettingmarried (yet) 😉 ‘Rohman’cing life ABSOLUTELY!!!😄❤️😍♾💃🏻 #enoughsaid #sharing #mytruth I love you guys beyond!!!!❤️💋😍💃🏻 mmuuuaaah!!!!

Advertisement

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

हाल ही में सुष्म‍िता ने दिवाली के मौके पर फिर एक बार रोहमन के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की. इसमें वे रोहमन से काफी इंटीमेट नजर आ रही हैं.

दिवाली पर बॉयफ्रेंड संग सुष्म‍िता ने बिताया वक्त, शादी की प्लानिंग?

इसी के साथ यह भी चर्चा शुरू हो गई है कि सुष्म‍िता और रोहमन अगले साल शादी कर सकते हैं. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, सुष्म‍िता और रोहमन अपने रिश्ते को आगे ले जाते हुए शादी की प्लानिंग कर रहे हैं.

सुष्मिता ने कंफर्म किया मॉडल संग र‍िश्ता? देखने पहुंचीं ताजमहल

बता दें कि सुष्मिता ने कुछ दिन पहले रोहमन के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे रोहमन के साथ एक्सरसाइज करते नजर आ रही थीं. सुष्म‍िता ने लिखा था- मॉडल रोहमन शॉल "वह यंगर और टॉलर है.  मैं वाइजर और टफ हूं. एक दम परफेक्ट. उसे भी डिसिप्लिन बहुत पसंद है…हैंड ऑन... हैंडस्टैंड."  सुष्म‍िता के साथ दिखने वाले ये युवा रोहमन ही माने जा रहे हैं. हालांकि,इसकी पुष्ट‍ि नहीं हुई है.

अब लेटेस्ट वीडियो में रोहमन सुष्मिता सेन की बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं. दिवाली के मौके पर सुष्मिता सेन ने ये तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement
Advertisement