सुष्मिता सेन जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं और इसके लिए बेहद उत्साहित भी हैं. सुष्मिता, हॉटस्टार की ओरिजिनल सीरीज आर्या में नजर आने वाली हैं. इसे लेकर वे काफी समय से सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रही हैं. अब सुष्मिता ने आर्या के सेट्स से एक BTS वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में सुष्मिता सेन अपने क्रू के लोगों के साथ डांस कर रही हैं.
इस वीडियो में रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिम्बा का हिट गाना आंख मारे बज रहा है. लॉकडाउन से पहले इस शो की शूटिंग राजस्थान में हो रही थी और वहीं पर लगे सेट का ये वीडियो है. वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने लिखा, 'संदीप मोदी से आपकी पहचान करवाते हैं. ये हैं बेहतरीन डायरेक्टर हैं, जो पूरा दिन शूट पर हमें नचाते थे और फिर पैकअप के बाद हम इन्हें नचाते थे. और भाई, क्या डांस करते हैं ये!'
View this post on Instagram
थ्रिलर सीरीज से कर रही हैं वेब डेब्यू
बता दें कि थ्रिलर वेब सीरीज आर्या में सुष्मिता सेन, आर्या नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं. आर्या अपने पति और बच्चों के साथ रहती है और उसे नहीं पता कि उसका पति ड्रग्स का कारोबार करता है, जो कि गैरकानूनी है. आर्या अपना सारा समय परिवार को देने वाली महिला है. ऐसे में जब उसके पति पर अटैक होता है तब उसे सच्चाई के बारे में पता चलता है, जिसके बाद आर्या को सिचुएशन को अपने हाथ में लेना पड़ता है.
लॉकडाउन में बोर हुए टाइगर श्रॉफ, बोले- याद आ रहे खेलने-कूदने के दिन
रति पांडे को आया बुलावा, जल्द शुरू होगी सीरियल देवी आदि पराशक्ति की शूटिंग
इस सीरीज में सुष्मिता सेन के साथ चंद्रचूड़ सिंह, सिकंदर खेर, नामित दास संग अन्य एक्टर्स नजर आने वाले हैं. इसे सोनम कपूर की फिल्म नीरजा के डायरेक्टर राम माधवानी ने बनाया है. आर्या, 19 जून से डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम करना शुरू करेगी. आर्या के साथ सुष्मिता लगभग 10 सालों के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं.