सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वह इंग्लिश सॉन्ग पर थिरकते हुए नजर आ रही हैं.
बता दें, पहले भी सुष्मिता सेन ने अपने कई डांसिंग वीडियो शेयर किए हैं. एक्ट्रेस को डांस का बेदह शौक है. वह हमेशा अपने मस्त अंदाज में रहती हैं. यहीं खूबी उन्हें सबसे अलग दिखाती है.
Advertisement
सुष्मिता सेन का 'बॉयफ्रेंड' रितिक भसीन से ब्रेकअप, 4 साल किया डेट#partone #livinginthemoment 💃🏻😄❤️💋🎵 following my feet to a song I loooooove has always been my way of exhaling!!! 👏💃🏻❤️letting go of all inhibitions & accepting mySELF like a child who takes NOTHING too seriously!!!👍😄😜Thank you #jonasblue for this awesome song!!!👏😍❤️ we are indeed “Perfect Strangers” There truly is magic in simply BEING!!!💋here’s to celebrating every beat of life teacher @nupur_popeye welcome to my world!!!🎵❤️I love you guys, come dance with me!!!🎵💃🏻😁❤️
शीशे के सामने डांस करते हुए सुष्मिता का यह अंदाज बेहतरीन बन पड़ा है. जिस वक्त वह बेटी के साथ डांस कर रही हैं उनकी बॉन्डिंग जबरदस्त लग रही है. कुछ दिन पहले शेयर किए एक वीडियो में वह अपनी छोटी बेटी के साथ डांस करती नजर आई थी. दोनों ने 'शेप ऑफ यू' सॉन्ग पर जमकर डांस किया था.
जब अवॉर्ड फंक्शन में EX बॉयफ्रेंड शाहिद को देखकर करीना ने चुरा ली नजरें
अपने दिलकश अंदाज के लिए मशहूर एक्ट्रेस मस्ती का कोई मौका नहीं छोड़तीं. हाल ही में एक कॉलेज इवेंट में उनका यही अंदाज देखने को मिला. वह मुंबई स्थित सेंट एंड्रयूज कॉलेज के फेस्ट में पहुंची थीं. इस दौरान जब उनकी फिल्म 'मैं हूं न' का सॉन्ग 'तुमसे मिलके दिल का जो हाल' चला तो सुष खुद को डांस करने से रोक नहीं पाईं और डांस करने लगीं.