scorecardresearch
 

सुष्मिता सेन को बॉयफ्रेंड रोहमन से मिला क्यूट सरप्राइज, वीडियो वायरल

सुष्‍मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया. वो मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. 21 मई को सुष्मिता सेन को ये ख‍िताब मिले 25 साल हो गए. 

Advertisement
X
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन

Advertisement

सुष्‍मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया. वो मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. 21 मई को सुष्मिता सेन को ये ख‍िताब मिले 25 साल हो गए. इसी मौके पर सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने उन्हें बेहद ही क्यूट सरप्राइज दिया. इस सरप्राइज में सुष्मिता की बेटियां रेनी और अलीशा भी शामिल थीं. पूरी फैमिली ने मिलकर सेलिब्रेशन किया.

सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज शेयर किया है. वीडियो में सुष्मिता केक काट रही हैं और बाकी सभी लोग उन्हें विश कर रहे हैं. सभी बोल रहे हैं- 'Happy 25th to you. सुष्मिता सेन ने इस दौरान सिर पर क्राउन लगाया है. वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता ने कहा- "माय सेलिब्रेशन!!! इस सरप्राइज के बारे में मुझे कुछ अंदाजा नहीं था." वीडियो में रोहमन शॉल, प्रीतम शिखरे, नुपुर शिखरे, बेटियां रैनी और अलीशा नजर आ रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

My kinda celebration!!!😄❤️👏💋 I had just landed from Dubai & was heading out to Goa in a few hours...had no idea of this beyond adorable surprise!!!😄😍❤️🤗 All heart & some off key singing 😅💋❤️ Thank you my Rooh @rohmanshawl , Maa @pritam_shikhare , Teacher @nupur_shikhare & my Angels Renee & Alisah for making the #missuniverse1994 #silverjubilee celebration, EVERYTHING I could ever wish for!!!💋❤️I LOVE YOU😍🤗😁#sharing #blessings #happiness #simplicity #poweroflove #gratitude #duggadugga #mmuuuaah 💃🏻🤗😁 INDIA ❤️

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

बता दें कि सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में सुष्मिता सेन और रोहमन अमृतसर स्थित गोल्डन टेम्पल पहुंचे. सुष्मिता ने स्पेशल व‍िज‍िट की कई तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर शेयर की थी. सुष्मिता ने गोल्डन टेम्पल में मत्था टेका, वहां पर मौजूद लोगों से बातचीत की. उन्होंने वीड‍ियो शेयर करते हुए ल‍िखा, "वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु की फतेह. आप को बहुत सारा प्यार, शुक्र‍िया."

सुष्मिता सेन लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. हालांकि, वे एड फिल्म और तमाम इवेंट्स में नजर आती रहती हैं. सुष्मिता ने 1996 में दस्तक के जरिए बॉलीवुड में एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया था. उन्होंने हिंदुस्तान की कसम, बीवी नं. वन, आंखें, मैं हूं ना जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है.

Advertisement
Advertisement