scorecardresearch
 

एक दशक बाद बॉलीवुड में सुष्मिता की वापसी, आर्या का फर्स्ट टीजर रिलीज

सुष्मिता इस सीरीज के फर्स्ट लुक में काफी एथलेटिक नजर आ रही हैं और रोप को चढ़ते हुए देखी जा सकती हैं और वे इस वीडियो में एरियल वर्कआउट कर रही हैं. सुष्मिता अपने इस लुक में फैंस को प्रभावित कर रही हैं.

Advertisement
X
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन

Advertisement

सुष्मिता सेन एक्टिंग की दूसरी पारी खेलने जा रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी अपकमिंग वेबसीरीज आर्या का फर्स्ट लुक शेयर किया है. ये सीरीज जल्द ही डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. सुष्मिता इस सीरीज के फर्स्ट लुक में काफी एथलेटिक नजर आ रही हैं और रोप को चढ़ते हुए देखी जा सकती हैं और वे इस वीडियो में एरियल वर्कआउट कर रही हैं. सुष्मिता अपने इस लुक में फैंस को प्रभावित कर रही हैं.

माना जा रहा है कि वे इस शो में एक क्राइम डिटेक्टिव की भूमिका निभा सकती हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं होगा जब सुष्मिता चुनौतीपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इससे पहले भी वे फिल्म समय में एसीपी मालविका चौहान का किरदार निभा चुकी हैं. इस फिल्म में सुष्मिता एसीपी मालविका के तौर पर एक बिजनेसमैन के मर्डर की गुत्थियां सुलझाती हैं. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि सुष्मिता एक बार फिर स्पेशल अवतार में नजर आएंगी.

Advertisement

View this post on Instagram

“To turn her world upside down” #badidea 👊 New home, New ropes!!! #aarya ❤️ Hotstar Specials @disneyplushotstarvip @officialrmfilms #hotstarspecialsaarya #comingsoon I love you guys!!! 😍 AARYA 🎵#firstlook #yourstruly

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

बता दें कि सुष्मिता की इस नई वेबसीरीज का निर्देशन राम माधवानी कर रहे हैं. इन्होंने 2016 में आई सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' का निर्देशन किया था.सुष्मिता सेन को हिंदी सिनेमा की किसी भी फिल्म में अंतिम बार 2010 में आई 'नो प्रॉब्लम' में देखा गया था. उसके पांच साल बाद वह एक बंगाली फिल्म 'निर्बाक' में नजर आई थीं.

गौरतलब है कि सुष्मिता भले ही 10 साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हो, लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपने बॉयफ्रेंड रोहन के साथ तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा वे अपने फिटनेस शेड्यूल की तस्वीरें और साथ ही अपने बच्चों के साथ भी कुछ फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
Advertisement