scorecardresearch
 

मालदीव के बीच पर मस्ती करती दिखीं सुष्मिता सेन, वायरल हुआ वीडियो

जब से सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल के साथ अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिसियल किया है, तभी से वे अपनी और रोहमन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती आ रही हैं.

Advertisement
X
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन

Advertisement

जब से सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल के साथ अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिसियल किया है, तभी से वे अपनी और रोहमन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती आ रही हैं. कुछ समय पहले दोनों की खबर आई थी, जो बाद में खारिज कर दी. सुष्मिता, रोहमन और अपनी बेटियों रेनी और अलीशा के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं.

सुष्मिता ने इस छुट्टी से बहुत सी तस्वीरें शेयर की हैं. अब सुष्मिता ने अपना एक स्लो मोशन वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सुष्मिता बीच पर अपना समय एन्जॉय कर रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक आर्टिस्ट ब्लू अक्टूबर का गाना होम चल रहा है. सुष्मिता ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'क्या मजा आता है जब आप सही में जी रहे हों. आह, ऐसी सुबह. सुबह, रेट, समंदर और जीने की खुशी.'

Advertisement

View this post on Instagram

“What a glow when you’re living true” 🎵💃🏻😁 Aaah, mornings like these!!!💋 The dawn, the sand, the ocean & the joie de vivre 😄💃🏻 #sharing #thisfeeling #memories #happiness #maldives ❤️😍I love you guys!!!🌈

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

बता दें कि रोहमन और सुष्मिता पिछले काफी समय से साथ हैं. दोनों आए दिन एक दूसरे के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में सुष्मिता ने रोहमन के साथ एक्सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर किया था, जो खूब वायरल हुआ था.

View this post on Instagram

There can be strength, form, flexibility, balance...& yet this is impossible to do without trust!! 🤗❤️💋You lucky man @rohmanshawl I bend backwards for you...literally!!😉😄😍I know you got me, poetic as always Rooh meri!💋#sharing #ourdiscipline #togetherness #love #trust #respect #friendship #duggadugga 😍💃🏻🎵I love you guys!!!

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

सुष्मिता सेन को पिछली बार फिल्म 2010 में आई फिल्म नो प्रॉब्लम में देखा गया था. फिलहाल सुष्मिता कोई फिल्म नहीं कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement