scorecardresearch
 

सफर से पहले यूं मुंबई की बारिश का जायजा लेते दिखीं सुष्मिता, शेयर की फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बारिश को खूब एन्जॉय करती हैं. सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. फोटो में सुष्मिता अपने कमरे की खिड़की से मुंबई की बारिश और बारिश के बाद होने वाले हैवी ट्रैफिक को निहारती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बारिश को खूब एन्जॉय करती हैं. सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. फोटो में सुष्मिता अपने कमरे की खिड़की से मुंबई की बारिश और बारिश के बाद होने वाले हैवी ट्रैफिक को निहारती नजर आ रही हैं.

दरअसल, एक्ट्रेस को कई बार अलग अलग शहरों में इवेंट्स अटेंड करने के लिए काफी ट्रैवल करना पड़ता है. मुंबई में एक इवेंट अटेंड करने के बाद सुष्मिता को हैदराबाद के लिए फ्लाइट पकड़नी थी. इसी दौरान तेज बारिश और ट्रैफिक का जायजा लेने के लिए सुष्मिता थोड़ी देर रुक गईं.

सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर मुंबई की बारिश और ट्रैफिक निहारने के दौरान की अपनी अपनी एक फोटो साझा की है. एक्ट्रेस ने फोटो के साथ लिखा, "मुंबई में इवेंट पूरा करने के बाद हैदराबाद में एक दूसरे इवेंट अटेंड करने के लिए तैयार हुई. लेकिन बारिश और ट्रैफिक को देखने के लिए रुक गई हूं."

Advertisement

View this post on Instagram

#pause 💋Finished the event in Mumbai & got ready to head to the airport...enroute Hyderabad for another event!!! Paused to see the Airport, the pouring rain & the determined traffic😁❤️🙈 #love #aamchimumbai #airportview #courtyardbymarriott #timetofly #busybusy #duggadugga ✈️🎵😁I love you guys!!!❤️

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

फोटो में सुष्मिता फुल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. ब्लैक आउटफिट के साथ सुष्मिता ने व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए हैं. बालों में एक्ट्रेस ने हाई पोनीटेल बांधी है. फोटो में सुष्मिता एयरपोर्ट के लिए बिल्कुल तैयार नजर आ रही हैं.

बता दें कि इन दिनों सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग अपनी शादी की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं. खबरें हैं कि सुष्मिता इसी साल नवंबर के महीने में रोहमन के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं. दोनों की एक दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहती हैं. सुष्मिता ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो जल्द इंडस्ट्री में कमबैक कर सकती हैं.

Advertisement
Advertisement