सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और एक्ट्रेस चारू असोपा ने 7 जून 2019 को कोर्ट मैरिज की. उनकी सीक्रेट वेडिंग ने सभी को चौंका दिया था. 16 जून को कपल की ग्रैंड वेडिंग होनी है. ये डेस्टिनेशन वेडिंग गोवा में होगी. अब सुष्मिता सेन ने भी सोशल मीडिया पर अपनी भाभी का वेलकम किया हैं. साथ ही अपने भाई और भाभी को शादी की बधाई भी दी.
राजीव ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है. इसमें वो अपनी बहन सुष्मिता को धन्यवाद दे रहे हैं. उन्होंने लिखा- मेरी की तरफ से मुझे और चारू को कोर्ट मैरिज के लिए एक खूबसूरत मैसेज मिला. बता दें कि भाभी का वेलकम करते हुए सुष्मिता ने लिखा- डियर चारू और राजीव शादी के लिए बधाई. भगवान आपका भला करे. खुश रहें.
बता दें कि चारू और राजीव अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उनकी वेडिंग फेस्टिविटीज 14 जून यानी कल से शुरू होगी. सबसे पहले दोनों की सगाई का फंक्शन होगा. फिर संगीत सेरेमनी और फिर 16 जून को शादी. शादी बंगाली और राजस्थानी परंपरा के अनुसार होगी.
ऐसी खबरें थी कि सुष्मिता सेन भाई राजीव की कोर्ट मैरिज में शामिल नहीं हो पाई थीं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने बिजी शेड्यूल की वजह से सुष्मिता सेन भाई की रजिस्टर्ड वेडिंग के लिए वक्त नहीं निकाल पाई थीं. हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं आई है.
मालूम हो कि कोर्ट मैरिज की तस्वीरें राजीव सेन और चारू असोपा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थीं. कपल ने फोटो शेयर करते हुए क्यूट कैप्शन लिखे थे. राजीव ने लिखा- मैं राजीव सेन चारू असोपा को कानूनी रूप से पत्नी स्वीकार करता हूं. #rajakibittu