scorecardresearch
 

Viral: 101 साल की दादी संग जमीन पर बैठ सुष्म‍िता ने खाया खाना

101 साल की दादी मां के घर जमीन पर बैठ सुष्म‍िता ने मनाया डॉटर्स डे, पैर छूकर ल‍िया आशीर्वाद. वीड‍ियो वायरल.

Advertisement
X
सुष्म‍िता सेन वीड‍ियो सीन
सुष्म‍िता सेन वीड‍ियो सीन

Advertisement

सुष्म‍िता सेन इन द‍िनों बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन उनके फिटनेस वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर अक्सर वायरल होते हैं. हाल ही में सुष्मिता ने एक वीड‍ियो शेयर किया, जो किसी फिटनेस ट्रेनिंग और फिल्म का सीन का नहीं था. बावजूद ये वीड‍ियो इंटरनेट पर वायरल हो है.

View this post on Instagram

Love & blessings to me is the ultimate #wealth ❤️👍I am beyond fortunate,to often meet people,who know how to shower it unconditionally & abundantly 👏😊😍💃🏻 Thank you @pritam_shikhare for this enriching #experience of #home #farmlife #yummyfood #family #friends & our 101 year young #grandma 😁😇❤️ “I will return” 😊🙏 #sharing #simplicity #happiness #forevercherished ❤️😘 love you guys!!! #happydaughtersday 😍

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

दरअसल, वीडियो में सुष्मिता एक गरीब पर‍िवार के घर पहुंचीं हैं. यहां वो जमीन पर बैठी दिख रही हैं. एक्ट्रेस के साथ उनकी बड़ी बेटी भी वीड‍ियो में द‍िख रही हैं. ये पर‍िवार किसका है इस बात का ज‍िक्र तो सुष्म‍िता ने नहीं किया है, लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीड‍ियो को शेयर करते हुए ल‍िखा,

Advertisement

"प्यार और आशीर्वाद सबसे बड़ा धन है मेरे लिए. मैं हमेशा ऐसे लोगों से मिलकर अभ‍िभूत हो जाती हूं, जो ब‍िना शर्त बस आपको प्यार देते हैं." 

वीड‍ियो में सुष्मिता किसी गरीब किसान के घर में नजर आ रही हैं. इस दौरान सुष्मिता किचन में फैमिली मेंबर्स के साथ बातचीत कर रही हैं. इसी बीच सुष्मिता उस घर की सबसे बुजुर्ग महिला, ज‍िनकी उम्र 101 साल है. उनसे कहती हैं, "मैं जो बोलूंगी वो आपकी समझ में आएगा नहीं, आप तो बस आशीर्वाद दे दो."

सुष्मिता की बात सुनकर फैमिली के सभी लोग हंसने लगते हैं. इसके बाद सुष्मिता उस बुजुर्ग महिला के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती हैं. वीडियो को एक द‍िन में लाखों व्यूज मिले हैं. सोशल मीड‍िया पर सुष्मिता को इस तरह देखकर फैंस ने भी खुशी जाह‍िर की है.

Advertisement
Advertisement