सुष्मिता सेन इन दिनों बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन उनके फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं. हाल ही में सुष्मिता ने एक वीडियो शेयर किया, जो किसी फिटनेस ट्रेनिंग और फिल्म का सीन का नहीं था. बावजूद ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो है.
View this post on Instagram
दरअसल, वीडियो में सुष्मिता एक गरीब परिवार के घर पहुंचीं हैं. यहां वो जमीन पर बैठी दिख रही हैं. एक्ट्रेस के साथ उनकी बड़ी बेटी भी वीडियो में दिख रही हैं. ये परिवार किसका है इस बात का जिक्र तो सुष्मिता ने नहीं किया है, लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,
"प्यार और आशीर्वाद सबसे बड़ा धन है मेरे लिए. मैं हमेशा ऐसे लोगों से मिलकर अभिभूत हो जाती हूं, जो बिना शर्त बस आपको प्यार देते हैं."
वीडियो में सुष्मिता किसी गरीब किसान के घर में नजर आ रही हैं. इस दौरान सुष्मिता किचन में फैमिली मेंबर्स के साथ बातचीत कर रही हैं. इसी बीच सुष्मिता उस घर की सबसे बुजुर्ग महिला, जिनकी उम्र 101 साल है. उनसे कहती हैं, "मैं जो बोलूंगी वो आपकी समझ में आएगा नहीं, आप तो बस आशीर्वाद दे दो."
सुष्मिता की बात सुनकर फैमिली के सभी लोग हंसने लगते हैं. इसके बाद सुष्मिता उस बुजुर्ग महिला के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती हैं. वीडियो को एक दिन में लाखों व्यूज मिले हैं. सोशल मीडिया पर सुष्मिता को इस तरह देखकर फैंस ने भी खुशी जाहिर की है.