scorecardresearch
 

सुष्मिता सेन की फैमिली में रोहमन की एंट्री, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीड‍ियो

Sushmita Sen share video बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन द‍िनों बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ र‍िश्ते की वजह से चर्चा में हैं. सोशल मीड‍िया पर सुष्मिता अपने र‍िलेशन की स्पेशल बॉन्ड‍िंग को शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
X
बेट‍ियों और रोहमन संग सुष्मिता सेन  PHOTO: इंस्टाग्राम
बेट‍ियों और रोहमन संग सुष्मिता सेन PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

Sushmita Sen share video बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन द‍िनों बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ र‍िश्ते की वजह से चर्चा में हैं. सोशल मीड‍िया पर सुष्मिता अपने र‍िलेशन की स्पेशल बॉन्ड‍िंग को शेयर करती रहती हैं. खबरों के मुताब‍िक सुष्मिता जल्द शादी के बंधन में बंध सकती हैं. सुष्मिता की फैमिली में रोहमन बेहद खास जगह रखते हैं, इस बात को एक बार फिर एक्ट्रेस ने खास वीड‍ियो शेयर करते हुए बताया.

दरअसल सुष्मिता सेन ने अपनी छोटी बेटी के स्कूल में आयोज‍ित हुई रेस का एक वीडियो शेयर किया. इस 100 मीटर रेस को अलीशा ने जीता और उन्हें चीयर करते हुए नजर आए रोहमन. इस वीड‍ियो के साथ सुष्मिता ने दूसरा वीड‍ियो शेयर किया, ज‍िसमें स्कूल में हुई स्टूडेंट्स के फादर्स की रेस में अलीशा की तरफ से रोहमन ने ह‍िस्सा ल‍िया. सुष्मिता ने ये दोनों वीड‍ियो शेयर करते हुए बताया कि ये मेरे लिए इमोशनल कर देने वाला पल था.

Advertisement

बता दें रोहमन, सुष्मिता सेन के फैमिली फंक्शन में बीते द‍िनों नजर आ चुके हैं. रोहमन की केमिस्ट्री सुष्मिता की दोनों बेटि‍यों संग भी बहुत खास है. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक सुष्मिता और रोहमन की मुलाकात एक फैशन शो के दौरान हुई थी. दोनों की बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए उम्मीद की जा रही हैं सुष्मिता जल्द शादी के बंधन में बंध सकती हैं.

View this post on Instagram

What a MAN!!! Better yet, THAT’S MY MAN!!!😉👊❤️ @rohmanshawl wins the #100mts gold (by a mile) for Alisah in the father’s race!!!👏🤗❤️😁what a day I am having!!!!😄💃🏻🎉😎 Thank you maa @pritam_shikhare for capturing this moment & the cheering of course!! 😄😍❤️ I AM SOOOOOOO HAPPY & PROUD of my little shona & my Rooh!!!❤️ #sharing #happyfeelings #pride #alisah #sportsday 💃🏻💃🏻💃🏻I love you guys!!!!

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

View this post on Instagram

#duggadugga ❤️

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

सुष्मिता और रोहमन का र‍िलेशन इन द‍िनों चर्चा में है. फैंस भी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब सुष्मिता सेन को ब्राइडल लुक में देखें. हालांकि शादी को लेकर सुष्मिता के ख्याल काफी अलग हैं. बीते द‍िनों उन्होंने शादी के टॉप‍िक पर एक पोस्ट शेयर की थी. ज‍िसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.

Advertisement

सुष्मिता सेन ने एक पोस्ट किया था. जिसमें ल‍िखा था, 'जिस भी शख्स ने शादी का कॉन्सेप्ट बनाया था वह बेहद बकवास होगा. मतलब मैं तुम्हें इतना प्यार करती हूं कि मैं इस रिश्ते में सरकार को शामिल करने जा रहा हूं ताकि तुम मुझे छोड़ कर ना जा सको.' सुष्मिता सेन को इस तस्वीर की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा, कई यूजर्स ने उन्हें ये तक कह डाल कि वो नशे में ऐसी पोस्ट कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement