scorecardresearch
 

23 साल बाद फिर सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स के मंच पर लौटीं...

सुष्मिता सेन 23 साल बाद मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में एक बार फिर नजर आएंगी. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता फिलिपिंस के मनीला शहर में आयोजित होने वाली है.

Advertisement
X
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन

Advertisement

फिलीपींस के मनीला में जहां 23 साल पहले सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर दुनिया भर का ध्यान भारतीय सुंदरता की तरफ खींचा था. वहीं एक बार फिर सुष्मिता इस इंवेंट का हिस्सा बनने जा रही हैंं लेकिन एक कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं बल्कि जज के रोल में.

अपनी जिंदगी खूबसूरती के साथ जीना चाहती हैं सुष्मिता

जी हां! मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का 65वां संस्‍करण इस बार फिलिपिंस के मनीला शहर में आयोजित होने वाला है. इस प्रतियोगिता में सुष्मिता जजों के पैनल में शामिल हो रही हैं और यह उनके लिए बेहद खास है.

सुष्‍मिता सेन पूर 23 साल बाद इस प्रतियोगिता का फिर से हिस्‍सा बनने वाली हैं और इसके लिए वह काफी उत्‍साहित हैं. अपनी इस खुशी को सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर कुछ इस तरह शेयर किया.

Advertisement

41 साल की सुष्मिता ने 1994 में मनीला में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. इसी साल एश्वर्या राय बच्चन ने भी मिस वर्ल्ड का ताज जीतकर दुनिया में भारतीय सुंदरियों का डंका बजा दिया था.

30 अप्रैल को शादी करने जा रहे बिपाशा और करण को बॉलीवुड ने दी शुभकामनाएं

बता दें कि यह प्रतियोगिता मनीला में 30 जनवरी को आयोजित होने वाली है. इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे रोशमिता हरिमुर्ती.

Advertisement
Advertisement