scorecardresearch
 

शादी पर सुष्मिता सेन ने किया मजाक, ट्रोलर्स बोले- आप नशे में हैं

Sushmita sen got trolled for posting a joke on marriage सुष्मिता के इस पोस्ट पर कई प्रतिक्रियाएं आईं जिनमें से ज्यादातर नेगेटिव ही थी. एक ने लिखा तो आप ये कहना चाहती हैं कि हम जानवर बन जाएं और उनकी तरह रहने लगें.

Advertisement
X
सुष्मिता सेन Photo इंस्टाग्राम
सुष्मिता सेन Photo इंस्टाग्राम

Advertisement

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ लोगों के साथ शेयर करती रही हैं. वे इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने कई निजी विचारों  को शेयर करने के लिए भी करती हैं. हाल ही में उन्होंने शादी से जुड़ा एक जोक शेयर किया, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था, 'जिस भी शख़्स ने शादी का कॉन्सेप्ट ईजाद किया था वो बेहद वाहियात होगा. मतलब मैं तुम्हें इतना प्यार करता हूं कि मैं इस रिश्ते में सरकार को शामिल करने जा रहा हूं ताकि तुम मुझे छोड़ कर ना जा सको.'

सुष्मिता के इस पोस्ट पर कई प्रतिक्रियाएं आईं, जिनमें से ज्यादातर नेगेटिव ही थी. एक शख़्स ने ट्रोल करते हुए लिखा कि सुष्मिता नशे में होंगी जब उन्होंने ये पोस्ट किया, वहीं एक ने लिखा तो आप ये कहना चाहती हैं कि हम जानवर बन जाएं और उनकी तरह रहने लगें.

Advertisement

View this post on Instagram

😅👊 #marriage #strategy #cushandwizdom 😎❤️

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

गौरतलब है कि सुष्मिता एक सिंगल पेरेंट हैं. वे इंडस्ट्री की उन चंद महिलाओं में से हैं जो अपनी शर्तो पर जीती हैं और उन्होंने अब तक शादी नहीं की हैं. वे हमेशा से अपने उनमुक्त विचारों के लिए जानी जाती रही हैं. इससे पहले भी सुष्मिता पर ट्रोल्स निशाना साधते रहे हैं हालांकि उन्होंने कभी ट्रोल्स पर खास ध्यान नहीं दिया है.

View this post on Instagram

“A student for life & a teacher sometimes” 👊😉💋Renee begins her #journey with the #rings while Alisah romances the feeling of #antigravity 👊😄👏 “its not about the #strength its about the #will “ 👍❤️ #sharing #willpower #gymnasticrings #motherdaughter #discipline #duggadugga I love you guys!!!😍💃🏻🎵

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

View this post on Instagram

“While the world speculates, I train. Speak of these #rings & this #commitment , and I am game!!😉All other #gossips can die in vain” 👊😄 #notgettingmarried (yet) 😉 ‘Rohman’cing life ABSOLUTELY!!!😄❤️😍♾💃🏻 #enoughsaid #sharing #mytruth I love you guys beyond!!!!❤️💋😍💃🏻 mmuuuaaah!!!!

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

Advertisement

View this post on Instagram

Portrait of an ever growing family!!!🥰❤️💋💃🏻😁 #touchwood #duggadugga #sharing #happiness #family #love #blessings #togetherness #jaipur @rajeevsen9 @rohmanshawl ❤️😊💃🏻I love you guys!!!!

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

View this post on Instagram

To train with a partner, is to know alignment of energies!!! It’s like creating in unison a way of balance, trust, authentic strength & mutual respect!!❤️👊 it’s impossible not to fall in love with the idea of sharing both the struggle & the achievements!!!💋 elevated cat & camel yeahhhh😉😎 how I love training with you jaan @rohmanshawl pure magic!!!❤️😍💃🏻 #sharing #partner #team #ourdiscipline I love you guys!!!🎵

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

बता दें कि सुष्मिता मॉडल रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने रिलेशनशिप के बारे में फैंस को बताया था. वे अक्सर सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें और वीडियोज़ पोस्ट करती रहती हैं. खबर ये भी थी कि सुष्मिता अगले साल रोहमन के साथ शादी कर सकती हैं हालांकि,  उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के सहारे ही इस खबर को अफवाह बताया.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता ने हाल ही में कंफर्म किया था कि वे पिछले कई महीनों से सही स्क्रिप्ट की तलाश में हैं. उन्होंने कहा कि मैं बीते डेढ़ सालों से स्क्रिप्ट्स देख रही हूं. मुझे लगता है कि मैं किसी फिल्म को अपनी ज़िंदगी के छह महीने देने के लिए तैयार हूं. पर चूंकि मैं तैयार हूं इसका मतलब ये नहीं कि मेरे लिए परफेक्ट स्क्रिप्ट भी तैयार होगी.

Advertisement
Advertisement