scorecardresearch
 

वायरल हो रही है सुष्मिता सेन की ये बैकलेस तस्वीर, जानें क्या है वजह

मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभि‍नेत्री सुष्मिता सेन भले ही फिल्मों में नजर न आ रही हों, लेकिन अपनी फिटनेस मेंटेन करती जरूर दिखती हैं.

Advertisement
X
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन

Advertisement

मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभि‍नेत्री सुष्मिता सेन भले ही फिल्मों में नजर न आ रही हों, लेकिन अपनी फिटनेस मेंटेन करती जरूर दिखती हैं. हाल ही में सुष्म‍िता ने एक फोटो शेयर की है, इस फोटो को देखकर फैंस भी हैरान हैं.

दरअसल सुष्मिता ने बैक मसल्स बनाए हैं. ये काम फोटो देखकर चाहे आसान लगे लेकिन इसे करना बेहद मुश्क‍िल होता है. उन्होंने पोस्ट करते हुए ल‍िखा, बड़े र‍िजल्ट पाने के लिए हमें छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देना होता है.

View this post on Instagram

“To see big results, we must focus on the small (muscle groups)” 😉😄👊💋#dimpledback #waves #trasformation #strength #hardwork #poise ❤️ love you guys!!!!💃🏻

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

बता दें सुष्मिता 42 साल की उम्र में एकदम फिट नजर आती हैं. उनके कई फिटनेस वीड‍ियो अक्सर वायरल होते हैं.  वे कितनी फिटनेस कॉन्श‍ियस ये सुष्मिता के रिब्स और एब्स देखकर समझ आता है. फिटनेस

Advertisement

सुष्मिता ने पहले भी पुशअप्स वाली वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद भी किया था. वे अपनी बॉडी को लेकर कभी भी हिचक महसूस नहीं करती, बल्कि उन्हें अपनी बॉडी पर गर्व महसूस होता है.

Advertisement
Advertisement