बॉलीवुड अदाकरा सुष्मिता सेन अब अपनी कोख से एक बच्चे को जन्म देना चाहती हैं क्योंकि उन्हें महसूस होता है कि ‘समय बीतता जा रहा है’. हालांकि वह गोद लिए गए दो बच्चों की पहले से ही मां हैं.
सुष्मिता (34) ने वर्ष 2000 में रेनी को गोद लिया था जबकि इस साल उन्होंने आलिशा नाम की एक तीन महीने की बच्ची को गोद लिया है. वह और बच्चे भी गोद लेने को तैयार हैं.
पणजी में ‘आई एम शी’ के सेट पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा ‘मैं इस बार जैविक बच्चा चाहूंगी क्योंकि मेरे लिए समय बीतता जा रहा है’. पूर्व मिस यूनिवर्स ने कहा ‘इसके (जैविक बच्चे) बाद मैं जितना चाहूं उतने बच्चों की मां बन सकती हूं क्योंकि ऐसे बहुत से बच्चे हैं जो मां का प्यार चाहते हैं’.
अपनी कोख से बच्चे को जन्म देने की सुष्मिता की चाहत से यह संभावना लग रही है कि वह शादी के बंधन में बंध सकती हैं. इस सवाल के जवाब में कि क्या उनकी शादी नजदीक है उन्होंने कहा ‘मैंने कहा कि समय बीत रहा है, मैंने शादी के बारे में कुछ नहीं कहा’.
अभिनेत्री ने कहा ‘हर लड़की अपने सपनों का राजकुमार चाहती है. हालांकि मैंने इस बारे में बहुत पहले सोचना छोड़ दिया था लेकिन मैं अब भी अपने सपनों के राजकुमार से मिलने का इंतजार कर रही हूं’. उन्होंने कहा कि उनके फैसले कभी कभार गलत हो जाते हैं लेकिन वह अपनी सोच से फैसले करती हैं. सुष्मिता ने कहा ‘मैं अपने अस्तित्व से प्यार करती हूं’.
इस वर्ष दिसंबर में आयोजित होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतिस्पर्धा के लिए तंत्र एंटरटेनमेंट को भारत में फ्रैंचाइजी मिलने के बाद सोलह साल पहले ब्रह्मांड सुंदरी का ताज जीतने वाली सुष्मिता इस समय 30 लड़कियों को प्रशिक्षण दे रही हैं. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि इन लड़कियों को 15 दिन तक कड़ी मशक्कत असंख्य प्रशिक्षण सत्रों और मिस यूनिवर्स से संबंधित बहुत सी तैयारी के दौर से गुजरना पड़ा.