scorecardresearch
 

सुष्मिता को चाहिए विवेक ओबेरॉय जैसा दूल्हा..

मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल कर चुकीं बॉलीवुड की स्टार अदाकारा सुष्मिता सेन को अभिनेता विवेक ओबेरॉय जैसा दूल्हा चाहिए. जी हां, बिल्कुल ठीक पढ़ा आपने.

Advertisement
X

मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल कर चुकीं बॉलीवुड की स्टार अदाकारा सुष्मिता सेन को अभिनेता विवेक ओबेरॉय जैसा दूल्हा चाहिए.

Advertisement

जी हां, बिल्कुल ठीक पढ़ा आपने. लेकिन, शायद पूरा माजरा आपके पल्ले नहीं पड़ा. दरअसल, सुष्मिता ने कहा है ‘उन्हें विवेक जैसा ही कृष्ण चाहिए.’ पहली बार मथुरा-वृंदावन के दौरे पर आयी सुष ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘मेरे दोस्त विवेक को तो ठाकुर जी की कृपा से उनकी राधा मिल गयी लेकिन मुझे अभी मेरा कृष्ण नहीं मिला है. मुझे विवेक जैसा ही कृष्ण चाहिए.’

सुष की बातों का कोई और मतलब निकाला जाता उससे पहले ही उन्होंने साफ कर दिया कि विवेक की तो बहुत ही अच्छी लड़की से शादी होने जा रही है.

सुष्मिता ने कहा कि वह खुद भी लड़की वालों की ओर से ही शादी में शामिल होंगी और रस्म के मुताबिक, विवेक के जूते भी चुराएंगी. इस पर, विवेक ने तपाक से कहा कि यदि ऐसा हुआ तो जूते वापस देने के एवज में सुष जो भी मांगेंगी, उन्हें दे देंगे. हालांकि, एक सवाल के जवाब में सुष्मिता ने साफ किया कि उन्हें अभी अपना कृष्ण नहीं मिला है, जब मिलेगा तो जरूर बतांएगी.

Advertisement
Advertisement