scorecardresearch
 

प्रीति जिंटा की शादी में शरीक होने US पहुंची सुजैन खान और सुरीली गोयल?

क्या प्रीति जिंटा की शादी में शरीक होने के लिए लॉस एंजेलिस में हैं सुजैन खान और सुरीली गोयल?

Advertisement
X

Advertisement

प्रीति जिंटा के अपने बॉयफ्रेंड गुडइनफ संग शादी के चर्चे कुछ दिनों से सुर्ख‍ियों में रहे, खबरें थीं कि प्रीति जिंटा यूएस में शादी के बंधन में बंधने जाएंगी जिसका आयोजन लॉस एंजेलिस में किया जाएगा.

यह भी चर्चा थी कि इस शादी में केवल दोनों के कारीबी दोस्त शिरकत करेंगे. अब शायद वो पल आ गया है क्योंकि प्रीति जिंटा की करीबी दोस्त सुजैन खान और सुरीली गोयल लॉस एंजेलिस में हैं, चर्चा है कि दोनों ही प्रीति जिंटा की शादी में शामिल होने के लिए यूएस पहुंची हैं.

सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉस एंजेलिस में क्लि‍क की गई कई तस्वीरें भी हाल ही में शेयर की हैं.

सुजैन ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement

My city of angels calls on me once again #LA #bethelove #dreamcatcher #asismeant 💙

A photo posted by Sussanne Khan (@suzkr) on


Springtime, under the pink tree #LA #cityofangels 🌸

A photo posted by Sussanne Khan (@suzkr) on

अब यह देखना खास होगा कि वाकई सुजैन और सुरीली यूएस प्रीति की शादी में ही शिरकत करने पहुंची या फिर यह बस एक हॉलीडे है. क्योंकि अब तक प्रीति की शादी की तारीख की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि प्रीति से जुड़े सूत्रों ने भी प्रीति की शादी को लेकर यह अपडेट दिया था कि वह जल्द ही अपने मंगेतर जीन गुडइनफ के साथ शादी करने वाली हैं और उन्होंने अपनी शादी से पैसा जुटाकर चैरिटी में लगाने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक इस पॉवरकपल ने अपनी शादी से जुड़ी चीजों का इस्तेमाल चैरिटी के लिए करने का फैसला किया है.वे अपनी शादी की तस्वीरों को नीलामी करेंगे और इससे जो भी कमाई होगी उसे प्रीति जिंटा फाउंडेशन को दे दिया जाएगा. यह फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा और बेसहारा बुजुर्गों के लिए काम करता है. प्रीति चैरिटी संबंधी कई काम से जुड़ी हैं लेकिन वह उनके बारे में बात करना पसंद नहीं करती हैं. प्रीति और जीन अपनी जिंदगी की नई शुरुआत दूसरे लोगों की जिंदगी में खुशियां फैलाकर करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement