scorecardresearch
 

ऋतिक रोशन की Ex-वाइफ सुजैन ने वॉर को बताया बेस्ट फिल्म, एक्शन की तारीफ

ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म को लेकर ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान के रिएक्शन का इंतजार सभी को था. जानते हैं उन्होंने कैसा रिव्यू दिया.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन और सुजैन खान
ऋतिक रोशन और सुजैन खान

Advertisement

ऋतिक रोशन और सुजैन खान के रास्ते भले ही अलग हो रहे हों लेकिन ये जोड़ी आज भी दोस्त के रूप में साथ है. ऋतिक और सुजैन बॉलीवुड के बाकि कपल्स से अलग हैं. ये दोनों अलग होने के बाद दोस्त तो हैं ही, साथ ही ये दोनों अपने बच्चों और एक दूसरे के साथ समय बिताने में कमी नहीं छोड़ते. दोनों को साथ में छुट्टियां मनाते, डिनर-लंच पर जाते और एक-दूसरे के सपोर्ट में खड़े हुए देखा है. अब जब ऋतिक रोशन की नई फिल्म वॉर पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर सुजैन के रिएक्शन का इंतजार सभी को था.

ऋतिक की पिछली फिल्म सुपर 30 के सफल होने के बाद वे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म वॉर में टाइगर श्रॉफ का सामना कर रहे हैं. इस फिल्म को साल 2019 की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर बताया जा रहा है. ऋतिक की एक्स पत्नी सुजैन खान ने फिल्म वॉर की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी और उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाई. सुजैन ने कहा कि ऋतिक और टाइगर इस फिल्म से एक्शन हीरोज को एक नई परिभाषा दे रहे हैं.

Advertisement

सुजैन ने फिल्म देखने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर लिखा, 'कल आइए और दो हैंडसम लड़कों को एक्शन हीरोज की परिभाषा वर्ल्ड सिनेमा के प्लेटफॉर्म पर बदलते देखिए. सिर झुकाओ. ऋतिक, टाइगर और सिद्धार्थ तुम सब जबरदस्त हो.'

View this post on Instagram

And come tomorrow these two gorgeous hunks will rewrite the meaning of Action heroes on the world cinema platform!! Take a bow @hrithikroshan @tigerjackieshroff and @itssiddharthanand you all are just INCREDIBLE!!!!! 🔥🔥🔥🔥🔥🙌🏻🙌🏻🙌🏻🙌🏻🙌🏻🙌🏻😍😍😍😍👊🏻👊🏻👊🏻 #bestmovieever #blownaway #WAR

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on

जहां एक तरफ सुजैन फिल्म की तारीफ करने से नहीं थक रहीं, तो वहीं टाइगर की कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी भी पीछे नहीं थीं. दिशा ने टाइगर और ऋतिक की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी दोनों के बारे में अच्छी-अच्छी बातें लिखीं.

View this post on Instagram

What a treat to watch both of you in one frame, you guys are 🔥🔥🔥@tigerjackieshroff @hrithikroshan, so proud of you 🐯❤️

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

बता दें कि फिल्म वॉर एक भारतीय सोल्जर खालिद यानी टाइगर श्रॉफ की कहानी है, जिसे अपने मेंटर और सीनियर एजेंट कबीर यानी ऋतिक रोशन को खत्म करने का काम दिया गया है. कबीर को खत्म करने का फैसला उसके बागी होने के बाद लिया गया. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हो गई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement