scorecardresearch
 

एक्स पति रितिक के साथ हॉलीडे के सवाल पर सुजैन खान ने तोड़ी चुप्पी

रितिक रोशन संग हॉलीडे मनाने की खबरों पर सुजैन खान ने तोड़ी चुप्पी.

Advertisement
X
रितिक रोशन और सुजैन खान
रितिक रोशन और सुजैन खान

Advertisement

सुजैन और रितिक की निजी जिंदगी तलाक के बाद भी किसी ना किसी कारण से चर्चा में रहती ही है. अभी कुछ दिनों पहले सोनाली बेंद्रे ने अपनी दोस्तों के साथ लंदन में हॉलीडे मनाते हुए एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रितिक सुजैन के साथ नजर आ रहे हैं.

इस तस्वीर में सोनाली के बेटे रितिक-सुजैन के बेटे रिहान, रिधान के साथ स्कूटर की सवारी कर रहे हैं. लेकिन खास बात यह है कि इस तस्वीर के बैकग्राउंड में सुजैन के साथ रितिक भी नजर आ रहे हैं. इसके बाद से ही इंटरनेट दोनों के साथ में छुट्टियां बिताने की खबरें सुर्खि‍यों में रही. इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सुजैन ने Bollywood Hungama से कहा, 'मैं यह सोच कर हैरान हूं कि प्रेस कितनी जल्दी मेरी जिंदगी के बारे में किसी भी निष्कर्ष पर पहुंच जाती है. नहीं, हम साथ छुट्टियां नहीं मना रहे थे. रितिक कुछ समय के लिए लंदन में थे और बच्चे उनके पास ही थे. बच्चों को मेरे साथ हॉलीडे पर जाना था इसलिए मैं उनसे मिली थी.'

Advertisement

तलाक के बाद भी दोनों अपने पेरेंट्स के तौर पर अपनी पूरी जिम्मेदारियां निभाते हैं. हाल ही में रितिक बच्चों को स्पेन और अफ्रीका ले गए थे और अब सुजैन उनके साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. सुजैन ने आगे कहा, 'मैंने हमेशा से कहा है बच्चे हमारे प्राथमिकता हैं. अगर हम दोनों बच्चों के साथ लंच कर रहे हैं तो इसका ये मतलब है कि हम साथ में छुट्टियां मना रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement