सुजैन खान और रितिक रोशन भले ही एक दूसरे से तलाक ले रहे हैं, लेकिन उनके पारिवारिक रिश्ते अब भी कायम हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी रितिक की साली फराह खली खान ने उन्हें राखी बांधी. ट्विटर पर रितिक के लिए प्यार जाहिर करते हुए फराह ने राखी की तस्वीर शेयर की और लिखा-'
With my younger brother @iHrithik . Love you Duggu. #Rakshabandhan #Family pic.twitter.com/gYeWJKZeXm
— Farah Khan (@FarahKhanAli) August 10, 2014
'फराह अली खान ने पिछले साल की राखी की तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है.'
“@neelhr: @iHrithik AND @FarahKhanAli BROTHER AND SISTER pic.twitter.com/saTposGzU0” beautiful pic frm last year. TY
— Farah Khan (@FarahKhanAli) August 10, 2014
'रितिक और सुजैन भले ही एक दूसरे से दूर रह रहे हैं, लेकिन उनके परिवार आज भी करीब हैं.