scorecardresearch
 

सुजैन खान की बहन फराह अली खान ने रितिक को राखी बांधी

पिछले साल की तहर इस साल भी रितिक की साली फराह खली खान ने उन्हें राखी बांधी.

Advertisement
X
फराह अली खान के साथ रितिक
फराह अली खान के साथ रितिक

सुजैन खान और रितिक रोशन भले ही एक दूसरे से तलाक ले रहे हैं, लेकिन उनके पारिवारिक रिश्ते अब भी कायम हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी रितिक की साली फराह खली खान ने उन्हें राखी बांधी. ट्विटर पर रितिक के लिए प्यार जाहिर करते हुए फराह ने राखी की तस्वीर शेयर की और लिखा-'

Advertisement

 

'

फराह अली खान ने पिछले साल की राखी की तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है.'

 

'

रितिक और सुजैन भले ही एक दूसरे से दूर रह रहे हैं, लेकिन उनके परिवार आज भी करीब हैं.

Advertisement
Advertisement