इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान ने 2014 में ऋतिक रोशन से डिवोर्स ले लिया था. हालांकि वे दोनों अब भी बेहतरीन इक्वेशन शेयर करते हैं. हाल ही में सुजैन ने डिवोर्स के बाद अपनी लाइफ के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मेरी मां(जरीन) और मेरी बहनें(फराह खान अली और सिमोन अरोड़ा) मेरी ज़िंदगी में बेहद अहम रही हैं और उन्होंने मेरे करियर को भी बेहतर बनाने में मदद की है.'
उन्होंने अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरे दोनों बच्चे मुझे काफी प्रेरणा देते हैं.' पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बैलेंस पर बात करते हुए सुजैन ने कहा, घर और काम के बीच बैलेंस बनाना मेरी प्राथमिकता है. अगर इस बैलेंस में कहीं भी कमी आती है तो आप कहीं ना कहीं अपनी ज़िंदगी में पिछड़ रहे हैं.'
अपने करियर के बारे में बात करते हुए सुजैन ने कहा, 'मेरा करियर जिस तरीके से बढ़ रहा है, मैं उससे संतुष्ट हूं. मेरी प्रोफेशनल यात्रा अभी तक अच्छी रही है और दि लेबल लाइफ के लिए स्टाइल एडिटर के तौर पर मैंने अपने करियर में बेहतरीन समय बिताया है.'
View this post on Instagram
The mind must keep moving... Life as a gladiator.. ♥️😇 #thecharcoalproject #exploration #upandup
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सुजैन ने कहा कि अगर आप किसी बारे में कुछ कहना चाहती है तो अपने आपको रोकना नहीं चाहिए, चाहे आप उस आइडिया को लेकर निश्चिन्त ही क्यों ना हो. आपको नहीं मालूम कि कौन सी चीज़ आपको प्रेरित कर जाए.