scorecardresearch
 

गणेश चतुर्थी पर सुजैन गईं रितिक के घर, हो गईं TROLL

सुजैन हाल में रितिक के घर गणेश चतुर्थी के मौके पर भी गई थीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश जी की तस्वीर शेयर की थी. इससे कुछ लोगों को आपत्ति हो गई और उन्होंने सुजैन को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
सुजैन खान परिवार के साथ
सुजैन खान परिवार के साथ

Advertisement

तलाक के बाद सुजैन खान अपने बच्चों के लिए अक्सर रितिक रोशन के साथ देखी जाती हैं. मूवी या हॉलीडे हर जगह सुजैन, रितिक और बच्चे साथ जाते हैं.

सुजैन हाल में रितिक के घर गणेश चतुर्थी के मौके पर भी गई थीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश जी की तस्वीर भी शेयर की थी.

 

Jai Ganesha deva 🖤🤗😇🌈🌺🌸🌼🌺🍇🍎💜💚🖤❤️💛 may you always protect all my loved ones 🙏🏼 #ecofamily #protectourplanet

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on

 

सोशल मीडिया पर उनके कुछ और तस्वीरें शेयर की जा रही थी, जिसमें वो अपने दोनों बच्चों रेहान-रिदान और रितिक की मम्मी पिंकी रोशन के साथ दिखाई दे रही हैं.

 

Roshan Family ! #hrithikroshan #hrithik #ganpati #bollywood #love

A post shared by Hrithik Roshan World (@hrithikroshanworld) on

Advertisement

 

 

 

Roshan Boys ! #hrithikroshan #hrithik #ganpati #bollywood #love

A post shared by Hrithik Roshan World (@hrithikroshanworld) on

 

 

 

❤❤❤ #SussanneKhan #hrithikroshan #hrithik

A post shared by Sussanne&Hrithik (@sussannehrithik) on

 

सुजैन की गणेश जी की तस्वीर पर कुछ लोगों को आपत्ति हो गई और उन्होंने सुजैन को ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों का कहना था कि आप मुसलमान होकर हिंदुओं के त्योहर क्यों मना रही हैं. एक ने लिखा- अगर आप इस मूर्ति को तोड़ने की कोशिश करोगे तो ये खुद की रक्षा नहीं कर पाएगा, तो ये आपकी रक्षा कैसे करेगा. वाह, आप बहुत पढ़ी-लिखी हैं. मुझे लगा आप मुसलमान हैं. अल्लाह आपको सही राह दिखाए.

बॉलीवुड के ये तलाक हैं सबसे महंगे, अलग होने पर पत्नी को दिए करोड़ों रुपये

सुजैन संग अपनी दोस्ती पर रितिक ने एक वेबसाइट को कहा था कि सुजैन और मैं कोई उदाहरण नहीं बनना चाहते. हम ऐसे ही हैं. मैं अशांत वातावरण में नहीं रह सकता. मैं ऐसा ही हूं.

इस साल मई में यह खबरें भी आई थी कि रितिक ने सुजैन के लिए एक घर खरीदा है.

Mumbai Mirror ने एक सूत्र के हवाले से कहा था- तलाक के बाद भी रितिक अपनी एक्स वाइफ और बच्चों की चिंता करते हैं. सुजैन का घर जुहू में है, जो रितिक के घर से 15 मिनट दूर है. रितिक के पैरेंट्स राकेश रोशन और पिंकी रोशन और सुजैन के पैरेंट्स संजय खान और जरीन खान भी पास में ही रहते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement