scorecardresearch
 

पूर्व पत्नी ने किया रितिक रोशन को बर्थडे विश, लिखा स्वीट मैसेज

रितिक रोशन को उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर एक खास मैसेज और तस्वीर के साथ बर्थडे विश किया है.

Advertisement
X
रितिक रोशन और सुजैन खान
रितिक रोशन और सुजैन खान

Advertisement

बॉलीवुड के हैंडसम हंक रितिक रोशन आज 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान ने उन्हें इंस्टाग्राम पर एक खास मैसेज और तस्वीर के साथ बर्थडे विश किया है.

सुजैन ने रितिक के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- हमेशा ही तुम मेरी जिंदगी की रोशनी रहोगे. जन्मदिन मुबारक हो. हमेशा मुस्कुराते रहो. तुम्हारी मुस्कान रोशनी लेकर आएगी. सुजैन खान के इस पोस्ट को 12 घंटे में 83,375 लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस को रितिक-सुजैन की यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है.

Forever and always you stay the sunshine in my life.. Happy happiest birthday 🖤 🎂 🌈🧚🏻‍♂️🌟smile that smile brightest and u always will spread that light...limitless 😇 #sacredheart

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on

Advertisement

हैप्पी बर्थडे रितिक: मैक्सिकन ब्यूटी से रहा था अफेयर, टूटी शादी

बता दें, 2014 में रितिक को सुजैन ने तलाक दिया था जिसकी वजह रितिक का घर के बाहर अफेयर्स होना माना गया. तलाक के बाद रितिक ने एक इंटरव्यू में कहा था, सुजैन और मैं आज भी दोस्त हैं. हम कोई मिसाल नहीं पेश करना चाहते.

एक-दूसरे के अलग होने के बाद भी इन्हें अक्सर साथ में घूमते और मिलते देखा जाता है. अपने बच्चों की खातिर वे छुट्टियां मनाने साथ जाते हैं. रितिक-सुजैन नहीं चाहते कि उनके तलाक का असर बच्चों की परवरिश पर पड़े.

7200 फीट ऊंचाई, -13 डिग्री तापमान, नए साल पर किनके संग थीं सुजैन

सुजैन चाहे रितिक से अलग हो गई हो. लेकिन वह हर मुश्किल की घड़ी में रितिक के साथ खड़ी रही हैं. याद होगा कंगना रनौत कंट्रोवर्सी में सुजैन एक्स हसबैंड के साथ उनकी ढाल बनकर खड़ी हुई थी.

Advertisement
Advertisement